“जाओ दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो”, कमलनाथ का वीडियो वायरल, बीजेपी ने ली चुटकी

Kamal Nath's video goes viral: बीजेपी ने लिखा कांग्रेस की हार का ठीकरा मिस्टर बंटाधार के सिर पर फूटने वाला है...टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं को कमलनाथ की दो टूक "जाओ दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो"..

“जाओ दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो”, कमलनाथ का वीडियो वायरल, बीजेपी ने ली चुटकी
Modified Date: October 17, 2023 / 03:11 pm IST
Published Date: October 17, 2023 3:11 pm IST

Kamal Nath’s video goes viral: भोपाल। शिवपुरी विधानसभा से विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट काट दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उनके समर्थकों को वास्तविक स्थिति बताते हुए स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में, मैं कोई डिसीजन नहीं कर पाऊंगा। आप जाकर दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए। इस घटनाक्रम का वीडियो भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है जिसे हम इस समाचार के अंत में प्रदर्शित कर रहे हैं। यदि उनकी तरफ से अथवा ट्विटर की तरफ से यह वीडियो नहीं हटाया गया तो आप समाचार के अंत में जाकर देख सकते हैं।

बीजेपी ने लिखा कांग्रेस की हार का ठीकरा मिस्टर बंटाधार के सिर पर फूटने वाला है…टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं को कमलनाथ की दो टूक “जाओ दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़ो”..

बता दें कि वीरेंद्र रघुवंशी समर्थकों को पीसीसी में हंगामा के बाद कमलनाथ ने मिलने बुलाया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थन में रघुवंशी समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि, वीरेंद्र रघुवंशी को शिवपुरी विधानसभा से टिकट का आश्वासन दिया गया था, लेकिन जब लिस्ट आई तो पिछोर विधायक केपी सिंह को शिवपुरी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। पीएससी ऑफिस में हंगामा के बाद रघुवंशी समाज के लोगों को प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिलवाया गया।

रघुवंशी समाज के लोग जब इस बात से भी शांत नहीं हुए तो कमलनाथ ने फिर से स्पष्ट किया कि वह चाहते हैं कि रघुवंशी समाज के नेताओं को टिकट दिया जाए। सिरोंज विधानसभा सीट से रघुवंशी समाज के दावेदार की तलाश की जा रही है। अभी तक कोई नाम नहीं मिला है। जहां तक शिवपुरी विधानसभा की बात है तो, आप लोग समझ लो कि मैंने क्या कहा है।

read more: हमास का हमला रोकने में नाकामी के लिए इजराइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख ने ली जिम्मेदारी

read more:  Railway Employees Bonus 2023: खुशखबरी! बोनस का इंतजार होगा खत्म, इन कर्मचारियों के खाते में जल्द हो सकती है धन वर्षा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com