किसानों के लिए सरकार का दिवाली तोहफा! सहकारिता विभाग ने 6 जिलों के लिए किया आदेश जारी, नगद खाद विक्रय व्यवस्था के दिए निर्देश
Cooperative Department MP : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। 6 जिलों के कालातीत किसान नगद खाद विक्रय व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
Cooperative Department MP
➡️ प्रदेश के 6 जिलों के कालातीत किसान नगद खाद विक्रय व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकेंगे
➡️ सहकारिता विभाग ने जारी किये निर्देश
➡️ ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नर्मदापुरम एवं हरदा जिलों में कालातीत किसानों के लिए नगद खाद विक्रय की व्यवस्था#JansamparkMP @JansamparkMP pic.twitter.com/rNdBeUhwxn
— Cooperative Department, MP (@cooperativedept) October 13, 2022
Cooperative Department MP : दरअसल, प्रमुख सचिव सहकारिता केसी गुप्ता ने कमजोर वित्तीय स्थिति वाले जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों अथवा कालातीत प्राथमिक साख समितियों (पैक्स) के नियमित कृषकों को वर्ष 2022-23 की शेष अवधि में नगद में रासायनिक उर्वरक विक्रय किये जाने के निर्देश 13 सितम्बर 2022 को जारी किए थे।
Cooperative Department MP : सहकारिता विभाग द्वारा 13 अक्टूबर को जारी निर्देश में ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, होशंगाबाद एवं हरदा जिलों में अब कालातीत किसानों को भी समिति स्तर से नगद खाद विक्रय की व्यवस्था रबी सीजन 2022-23 की शेष अवधि के लिए उपलब्ध होगी। इस अवधि के बाद मार्कफेड द्वारा संचालित वितरण केन्द्रों की संख्या में पर्याप्त वृद्धि करके पूर्ववत मार्कफेड स्तर से नगद विक्रय की व्यवस्था बनायी जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Facebook



