IRCTC Tour Package 2023: अयोध्या से अंकोरवाट वियतनाम एवं कंबोडिया जाने का शानदार मौका, मिलेगा इन जगहों पर घूमने का मौका
IRCTC Tour Package 2023: अयोध्या से अंकोरवाट वियतनाम एवं कंबोडिया जाने का शानदार मौका, मिलेगा इन जगहों पर घूमने का मौका
IRCTC Tour Package 2023
IRCTC Tour Package 2023: आप भी अगर कही घूमने जाने का प्लान बना रहें हैं तो इन जगहों पर जा सकते हैं, मिलेगा आपको शानदार टूर पैकेज। अगर आप अंकोरवाट वियतनाम और कंबोडिया घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के शानदार टूर पैकेज के तहत यात्रा कर सकते हैं। IRCTC लखनऊ द्वारा अयोध्या से अंकोरवाट वियतनाम एवं कंबोडिया हवाई टूर पैकेज आयोजित किया जा रहा है। 21 नवंबर 2023 से 29 नवंबर तक यानी 09 दिन के लिए संचालित किया जाएगा। इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के 03 प्रमुख शहरों की यात्रा कर सकेंगे। इस टूर के जरिए दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर मिलेगा।
टूर पैकेज की पूरी डिटेल
इस पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्राएं, 04 स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था आदि सब कुछ आईआरसीटीसी द्वारा ही की जाएगी। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम और इसके साथ ही वापसी यात्रा की व्यवस्था भी की गई है।
इन स्थलों पर घूमने का मिलेगा अवसर
सियाम रीप (कम्बोडिया)- अंकोरवाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज
> हनोई (वियतनाम)-नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्कवायर
> दांग जुआन बाजार-हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट
> हा लांग बे (वियतनाम)- क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने सकेंगे। इसके साथ ही आपको वियतनाम की बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।

Facebook



