Gujarat And Himachal Assembly Election 2022: 47 विधायकों को इतने करोड़ में खरीदना चाहती है भाजपा, मनीष सिसोदिया का चौंकाने वाला बयान
Gujarat And Himachal Assembly Election 2022 BJP wants to buy 47 MLAs for so many crores 47 विधायकों को इतने करोड़ में खरीदना चाहती है भाजपा, मनीष सिसोदिया का चौंकाने वाला बयान
Vidhayak Kharid Farokh By Bhajapa
Gujarat And Himachal Assembly Election 2022 दिल्ली: दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का एक बड़ा बयान सामने आया हैं। जिसमें वे कह रहे हैं कि भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी के विधायको को खरीदने की साजिस कर रही हैं। दरशल अगले साल की शुरुआत में ही गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधान सभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए देशभर में मौजूद राष्ट्रीय पार्टियों ने कमर कसना शुरू कर दिया हैं। आम आदमी पार्टी ने कुछ दिनों पहले ही गुजरात चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। जिसके बाद लगभग 13 नाम जनता के सामने देखने को आए थे। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायको को खरीदने की कोशिस की गई हैं।
Gujarat And Himachal Assembly Election 2022 जिसमें 43 विधायको के लिए लगभग 1075 करोंड़ रुपये का मूल्य तय किया गया हैं। प्रेस वार्ता करते हुए मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि आज देश में महंगाइ बढ़ती जा रह है। सरकार के पास पैसा नहीं है कि महंगाई को कम कर सके। तो फिर विधायको को खरीदने के पैसे कहां से आ रहे हैं। आगे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा यह सवाल है कि इस पैसे की जांच की जानी चाहिए। आगे बताते हुए कहा कि भाजपाइयों ने मुझे भी ऑफर दिया गया था। जो जिसमे करोड़ो रुपये की बात की जा रही थी। आगे एक ऑडियो का जिक्र करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर इस आवाज में संतोष जी और शाह जी हैं। तो ये देश बड़े खतरे में हैं। देश का गृहमंत्री इस तरह विधायको विधायको खरीद रहा हैं। इसकी जांच की जानी चाहिए।
Read More: ट्रेडिशनल अवतार में ‘नागिन’ की इस हसीना ने ढाया कहर, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश

Facebook



