Dhamtari Assembly Election: टिकट कटने से नाराज हुए गुरूमुख सिंह होरा, समर्थकों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुटे
Gurmukh Singh Hora angry : गुरूमुख सिंह होरा के समर्थकों में भारी नाराजगी है। साथ ही टिकट कटने से खुद पूर्व विधायक होरा भी हैरान हैं। जिसको लेकर गुरूमुख सिंह होरा ने अपने समर्थकों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
Dhamtari Assembly Election: धमतरी। कांग्रेस पार्टी ने धमतरी विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान करके सब को चैंका दिया है। वहीं दावेदारों की रेस में सबसे आगे चल रहे पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा की टिकट काट कर उनके स्थान पर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ओंकार साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसको लेकर गुरूमुख सिंह होरा के समर्थकों में भारी नाराजगी है। साथ ही टिकट कटने से खुद पूर्व विधायक होरा भी हैरान हैं। जिसको लेकर गुरूमुख सिंह होरा ने अपने समर्थकों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
साथ ही अब यह कयास लगाया जा रहा है कि गुरूमुख सिंह होरा निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं। इसका पत्ता होरा दो दिन बाद खोलने वाले हैं। ऐसे में अगर पूर्व विधायक होरा निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस पार्टी को धमतरी विधानसभा में काफी नुकसान होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता, क्योकि गुरूमुख सिंह होरा धमतरी विधानसभा के दो बार विधायक रह चुके है।
पूर्व विधायक होरा का आरोप है कि एक व्यक्ति की बात मानकर उनके टिकट को काटा गया है जबकि सर्वे में सबसे आगे उनका ही नाम चल रहा था, उन्होंने कहा कि आलाकमान के पास मैं अपनी बात रख प्रत्याशी बदलने की मांग करूंगा। वहीं गुरूमुख सिंह के नाराज होने को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है पूर्व विधायक होरा पार्टी के प्रति काफी वफादार और समर्पित हैं। कहा कि वे कदापि निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगर कोई नाराजगी होगी तो उसे मना लिया जायेगा।
बता दें कि कांग्रेस की टिकट जारी होने के बाद से ही कांग्रेस में कई जगहों से विरोध के स्वर उठ रहे हैं, कई जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की भी तैयारी की जा रही है। तो कहीं पर पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जो कि कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

Facebook



