Dhamtari Assembly Election: टिकट कटने से नाराज हुए गुरूमुख सिंह होरा, समर्थकों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुटे

Gurmukh Singh Hora angry : गुरूमुख सिंह होरा के समर्थकों में भारी नाराजगी है। साथ ही टिकट कटने से खुद पूर्व विधायक होरा भी हैरान हैं। जिसको लेकर गुरूमुख सिंह होरा ने अपने समर्थकों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

Dhamtari Assembly Election: टिकट कटने से नाराज हुए गुरूमुख सिंह होरा, समर्थकों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुटे
Modified Date: October 24, 2023 / 09:30 pm IST
Published Date: October 24, 2023 9:26 pm IST

Dhamtari Assembly Election: धमतरी। कांग्रेस पार्टी ने धमतरी विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान करके सब को चैंका दिया है। वहीं दावेदारों की रेस में सबसे आगे चल रहे पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा की टिकट काट कर उनके स्थान पर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ओंकार साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है। जिसको लेकर गुरूमुख सिंह होरा के समर्थकों में भारी नाराजगी है। साथ ही टिकट कटने से खुद पूर्व विधायक होरा भी हैरान हैं। जिसको लेकर गुरूमुख सिंह होरा ने अपने समर्थकों की बैठक लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं।

साथ ही अब यह कयास लगाया जा रहा है कि गुरूमुख सिंह होरा निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं। इसका पत्ता होरा दो दिन बाद खोलने वाले हैं। ऐसे में अगर पूर्व विधायक होरा निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो कांग्रेस पार्टी को धमतरी विधानसभा में काफी नुकसान होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता, क्योकि गुरूमुख सिंह होरा धमतरी विधानसभा के दो बार विधायक रह चुके है।

read more:  Pathalgaon Monika Suicide News: बीवी को सुसाइड के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार.. कहा “किसी की जान लेने की हिम्मत मेरे में नहीं”..

 ⁠

पूर्व विधायक होरा का आरोप है कि एक व्यक्ति की बात मानकर उनके टिकट को काटा गया है जबकि सर्वे में सबसे आगे उनका ही नाम चल रहा था, उन्होंने कहा कि आलाकमान के पास मैं अपनी बात रख प्रत्याशी बदलने की मांग करूंगा। वहीं गुरूमुख सिंह के नाराज होने को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है पूर्व विधायक होरा पार्टी के प्रति काफी वफादार और समर्पित हैं। कहा कि वे कदापि निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगर कोई नाराजगी होगी तो उसे मना लिया जायेगा।

read more: Dussehra Special Story : एमपी में इन जगहों पर नहीं जलाया जाता रावण का पुतला, होता है विधि-विधान से पूजन, जानें इसके पीछे की वजह..

बता दें कि कांग्रेस की टिकट जारी होने के बाद से ही कांग्रेस में कई जगहों से विरोध के स्वर उठ रहे हैं, कई जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की भी तैयारी की जा रही है। तो कहीं पर पार्टी में शामिल होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। जो कि कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com