टिकट की घोषणा के बाद आधे बीजेपी विधायक छोड़ देंगे पार्टी! कांग्रेस नेता का बड़ा बयान
bjp candidate second list : प्रदेश अध्यक्ष के तस्वीर पर कालिख पोती जा रही है..बीजेपी का यही असली चरित्र है। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का यह परिणाम है।
bjp vs congress
bjp candidate second list : रायपुर। टिकट बँटवारे के बाद बीजेपी में मचे बाल को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी तो बग़ावत शुरू हो गई थ, उसके बाद दूसरी वायरल सूची में स्थिति घातक हो गई..नेताओं के कालर पकड़े जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के तस्वीर पर कालिख पोती जा रही है..बीजेपी का यही असली चरित्र है। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का यह परिणाम है।
इसके अलावा पूर्व सांसद रणविजय सिंह के पद छोड़ने की पेशकश पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, रणविजय सिंह जैसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता विरोध में हैं, पूरी टिकट बंटने के बाद बड़े नेता बग़ावत करेंगे। आधा दर्जन से अधिक विधायक टिकट की प्रतीक्षा में हैं टिकट की घोषणा के बाद आधे विधायक पार्टी छोड़ देंगे।
धर्मांतरण को लेकर बीजेपी द्वारा कांग्रेस को घेरने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होता। सांप्रदायिक कार्ड खेलती है उन्होंने बिरनपुर और कवर्धा में कोशिश किया लेकिन इसे छत्तीसगढ़ की जनता पसंद नहीं करती। ये ऐसे चीजों को उठाएँगे तो नुक़सान बीजेपी को होगा। इसके अलावा कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा पर कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि हमारे यहाँ टिकट बांटने का सिस्टम है। हर विधानसभा में योग्य उम्मीदवारो की भरमार है, सर्वोत्तम उम्मीदवार का चयन करेंगे..केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।

Facebook



