टिकट की घोषणा के बाद आधे बीजेपी विधायक छोड़ देंगे पार्टी! कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

bjp candidate second list : प्रदेश अध्यक्ष के तस्वीर पर कालिख पोती जा रही है..बीजेपी का यही असली चरित्र है। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का यह परिणाम है।

टिकट की घोषणा के बाद आधे बीजेपी विधायक छोड़ देंगे पार्टी! कांग्रेस नेता का बड़ा बयान

bjp vs congress

Modified Date: October 7, 2023 / 07:18 pm IST
Published Date: October 7, 2023 7:17 pm IST

bjp candidate second list : रायपुर। टिकट बँटवारे के बाद बीजेपी में मचे बाल को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी तो बग़ावत शुरू हो गई थ, उसके बाद दूसरी वायरल सूची में स्थिति घातक हो गई..नेताओं के कालर पकड़े जा रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष के तस्वीर पर कालिख पोती जा रही है..बीजेपी का यही असली चरित्र है। कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने का यह परिणाम है।

इसके अलावा पूर्व सांसद रणविजय सिंह के पद छोड़ने की पेशकश पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, रणविजय सिंह जैसे बीजेपी के वरिष्ठ नेता विरोध में हैं, पूरी टिकट बंटने के बाद बड़े नेता बग़ावत करेंगे। आधा दर्जन से अधिक विधायक टिकट की प्रतीक्षा में हैं टिकट की घोषणा के बाद आधे विधायक पार्टी छोड़ देंगे।

read more:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा महादेव ऐप को बंद करे केंद्र सरकार, पूर्व सीएम बोले- छत्तीसगढ़ सरकार से जुड़े लोग इसमें शामिल 

 ⁠

धर्मांतरण को लेकर बीजेपी द्वारा कांग्रेस को घेरने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं होता। सांप्रदायिक कार्ड खेलती है उन्होंने बिरनपुर और कवर्धा में कोशिश किया लेकिन इसे छत्तीसगढ़ की जनता पसंद नहीं करती। ये ऐसे चीजों को उठाएँगे तो नुक़सान बीजेपी को होगा। इसके अलावा कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा पर कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि हमारे यहाँ टिकट बांटने का सिस्टम है। हर विधानसभा में योग्य उम्मीदवारो की भरमार है, सर्वोत्तम उम्मीदवार का चयन करेंगे..केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।

read more: Police Department Transfer : इस जिले में एक साथ 42 पुलिस कर्मियों का तबादला, सूची में ज्यादातर आरक्षक और प्रधान आरक्षक के नाम 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com