#IBC24Jansamvad: बिलासपुर के विकास को लेकर महापौर और पूर्व महापौर के बीच तीखी बहस, भाजपा के आरोपों पर रामशरण यादव ने दिया ये जवाब

#IBC24Jansamvad: बिलासपुर के विकास को लेकर महापौर और पूर्व महापौर के बीच तीखी बहस Heated debate between mayor and former mayor regarding the development

#IBC24Jansamvad: बिलासपुर के विकास को लेकर महापौर और पूर्व महापौर के बीच तीखी बहस, भाजपा के आरोपों पर रामशरण यादव ने दिया ये जवाब

IBC24Jansamvad

Modified Date: May 21, 2023 / 04:06 pm IST
Published Date: May 21, 2023 3:33 pm IST

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बाकी हैं। चुनाव को लेकर पार्टियों के जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में स​क्रिय हो गए हैं। चुनावी साल में IBC24 एक बार फिर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर खास कार्यक्रम IBC24 जनसंवाद का आयोजन करने जा रहा है।

Read More : Bharose ka sammelan Program Live Update: पाटन के सांकरा में ‘भरोसे का सम्मेलन’, सीएम भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को दी सौगात

छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने बिलासपुर शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिध जनता से जुड़े मुद्दों पर सवालों का जवाब देगें और अपनी राय रखेंगे। IBC24 के इस कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है। दूसरे सेशन में हमारे साथ नगर सरकार के जनप्रतिनिधि हमारे साथ होंगे। दूसरे सेशन में बिलासपुर शहर के महापौर रामशरण यादव, पूर्व महापौर और भाजपा नेता किशोर राय, सामाजिक कार्यकर्ता ललित मखीजा, कांग्रेस नेता बृजेश साहू शामिल हुए।

 ⁠

Read More : मुख्यमंत्री रोजगार योजना के जरिए छत्तीसगढ़ के युवा गढ़ रहे सफलता के सोपान, हर हाथ को मिल रहा काम 

बिलासपुर शहर विकास के नाम पर क्यों पिछड़ा? IBC24 के इस सवाल पर महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बिलासपुर शहर विकास के नाम पर पिछड़ा नहीं है। कांग्रेस सरकार आने के बाद यहां विकास के कामों को और गति मिली है। वर्तमान में सीएम भूपेश ने 15 ग्राम पंचायत, दो नगर पंचायत और एक नगर पालिक को नगर निगम में शामिल करके बिलासपुर शहर को विकास की दिशा में आगे बढ़ाय़ा है।

Read More : रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन की शूटिंग शुरू, दक्षिण अफ्रीका में लगा सेट, फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने दी जानकारी 

इसी सवाल पर पूर्व महापौर किशोर राय ने कहा कि बिलासपुर शहर का सही विकास छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ही हुआ। इससे पहले बिलासपुर का विकास नहीं के बराबर था। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कांग्रेस की पहले ही सरकार ने अपराध समेत कई अन्य अराजक गतिविधियां बढ़ी। इसके बाद भाजपा की सरकार आई तो बेहतर काम हुआ। इस मुद्दें को लेकर दोनों नेताओं के जबरदस्त बहस हुई।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।