#IBC24Jansamvad के छटवें सेशन की शुरूआत, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दे रहे IBC24 के सवालों का जवाब, यहां देखे लाइव
#IBC24Jansamvad के छटवें सेशन की शुरूआत, Home Minister Narottam Mishra in the sixth session of #IBC24Jansamvad
#IBC24Jansamvad : MP me Sarkar Girne par Mantri Narottam Mishra
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।
छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं। एंकर राहुल सौमित्र और आकांक्षा पांडे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछ रहे हैं। गृहमंत्री अपने पुराने और मजाकिया अंदाज में सवालों का जवाब दे रहे हैं।
https://www.youtube.com/live/OVDnMJb9qFQ?feature=share

Facebook



