गृह मंत्री ने कहा- MP में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, 24 घंटे में 54 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिलहाल 31 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, अभी स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं हुआ है, 30 या 31 जनवरी को CM समीक्षा करेंगे। CM की समीक्षा के बाद स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया जायेगा।

गृह मंत्री ने कहा- MP में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, 24 घंटे में 54 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित

narottam mishra

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: January 27, 2022 11:17 am IST

Schools will be closed in MP

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि फिलहाल 31 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, अभी स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं हुआ है, 30 या 31 जनवरी को CM समीक्षा करेंगे। CM की समीक्षा के बाद स्कूल खोलने को लेकर फैसला लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के कारण विश्व कप क्वालीफायर से बाहर रहेंगे अर्जेंटीना के कोच स्कालोनी

वहीं गृहमंत्री ने कोरोना केस को लेकर कहा-कोरोना का फन कुचलने में हम सफल होते जा रहे हैं, तीसरी लहर में कोरोना हावी नहीं रह पाया वैक्सीन ही हावी रही। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 532 कोरोना केस मिले हैं, पिछले 24 घंटे में 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में 10 हजार 547 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं अबप्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 71 हजार 203 पर पहुंच गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 16,950 से नीचे

इसके साथ ही प्रदेश की संक्रमण दर 11.94% और रिकवरी दर 90.5% है, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 54 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है, प्रदेश में संक्रमित पुलिसकर्मी के एक्टिव केस 1390 है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com