Humans start seeing these things before death

मरने से पहले दिखने लगती है इंसान को ये सारी चीजें, होम केयर नर्स जूली मैकफैडेन ने किया खुलासा

मृत्यु से पहले दिखने लगती है इंसानों को ये सारी चीजें, होम केयर नर्स जूली मैकफैडेन ने किया खुलासा Humans start seeing these things before death

Edited By :   Modified Date:  August 2, 2023 / 04:30 PM IST, Published Date : August 2, 2023/4:28 pm IST

Humans start seeing these things before death जब इंसान की मृत्यु करीब होती है तो उन्हें तरह-तरह की चीजें दिखाई देने लगती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक होम केयर नर्स जूली मैकफैडेन ने बताया कि उनके मरीजों ने उन्हें बताया कि मरने से पहले उन्हें क्या दिखाई देता है। जूली मैकफैडेन पिछले 10 सालों से अधिक समय से नर्स हैं और वे करीब 5 साल से होम नर्सिंग के रुप में काम कर चुकी हैं।

Jabalpur News: हाई राईज़ बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी करने वाली युवती की हुई पहचान, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जूली ने बताया कि, कई मरीज उन्हें बताते हैं कि उन्हें कौन सी चीजें दिखाई देती है और यह बताने या दिखने के कुछ दिनों के अंदर ही उनकी मृत्यु हो जाती है। जूली ने आगे बताया कि मरने वाले लोग अक्सर अपने जीवन के अंतिम क्षण में खास चीजें ही देखते हैं। इन खास चीजों में मरीज अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों और यहां तक की पालतू जानवरों को भी देखते हैं जो कि पहले ही मर चुके होते हैं।

Raipur News: सांड ने किया बुजुर्ग महिला पर हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

Humans start seeing these things before death जूली ने आगे बताया कि, कई मरीज उन्हें बताते हैं कि उनके रिश्तेदार जो मर चुके होते हैं उन्हें देने वाले शब्द कहते हैं- जैसे कि हम आपको जल्द ही लेने आ रहें या चिंता मत करो, हम आपकी मदद करेंगे। जूली के अनुसार मरीज आम तौर पर इन सारी चीजों से डरते नहीं हैं बल्कि उन्हें इससे बहुत ही आराम मिलता है।