मैं लचीले विचार का नहीं इसे मेरी कमजोरी मानिए या मजबूती, दूसरी पार्टी में जाने को लेकर सिंहदेव ने फिर दोहराई पुरानी बात
IBC24Jansamwad surguja live :जब उपमुख्यमंत्री से यह पूछा गया कि क्या सिंधिया की तरह दूसरी पार्टी में जानें की बातों में दम है तो उन्होंने कहा कि मैं लचीले विचारों वाला नहीं हूं इसे चाहे कमजोरी मान लीजिए या मजबूती।
सरगुजा : #IBC24Jansamwad : छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad : जनसंवाद के 10वें सेशन में सत्ता, सियासत और समीकरण के मामलों को लेकर IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से सवाल किए। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने IBC24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।
जब उपमुख्यमंत्री से यह पूछा गया कि क्या सिंधिया की तरह दूसरी पार्टी में जानें की बातों में दम है तो उन्होंने कहा कि मैं लचीले विचारों वाला नहीं हूं इसे चाहे कमजोरी मान लीजिए या मजबूती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए सारी उम्र चली गई, राजपाट चली कई अंग्रेजों ने जमीनें छीन ली, आज जब सिर के बात पक गए हैं तो किसी भी पार्टी में जानें को लेकर इस तरह के कयास हम पर सवाल उठा रहे थे, सिंहदेव ने कहा कि मैने पहले भी कहा था कि मैं कभी भी भाजपा यह दूसरी पार्टी में नहीं जाउंगा। साथ ही कहा कि जब तक काम करने का मौका मिलेगा मान सम्मान मिले तब तक ऐसा बिल्कुल भी सोच नहीं सकते।
इसके अलावा टीएस सिंहदेव से जब पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार? इस बात पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरकार तो फिर बनेगी इसकी बात आप नेशनल मीडिया से लेकर स्थानीय लोगों तक से जानकारी मिलती है, वहीं सरगुजा में 14 की 14 सीटे जीतने को लेकर सिंहदेव ने कहा कि मैं गलत दावे नहीं कर सकता । लेकिन राज्य में सरकार बनेगी क्योंकि हकीकत में काम हुआ है।
वहीं जब उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव से पूछा गया कि क्या सरकार की अगली पारी में आपके उपमुख्यमंत्री पद से उप शब्द हट जाएगा, इस पर सिंहदेव ने कहा कि ये तो संयोग है, लेकिन कैबिनेट के सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा और काम करना चाहूंगा इसके अलावा जो निर्णय हाईकमान लेगी वह मुझे मान्य होगा।
read more: खुदरा, दूरसंचार के बाद रिलायंस की नजरें वित्तीय सेवाओं, नए ऊर्जा कारोबार पर

Facebook



