IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- ‘टॉपर्स छात्रों के शिक्षा में नहीं आएगी धन की कमी, IBC24 परिवार आपके साथ’
IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022 Goyal Group of Companies Chairman Suresh Goyal said, There will be no shortage of money in education of toppers students
रायपुर। IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2022: अपने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए IBC24 समाचार चैनल ने हर साल की भांति इस साल भी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप सम्मान का आगाज किया। प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा कि प्रदेश के 28 जिलों की टापर्स 30 बेटियों और 5 संभागों के 5 टापर्स बेटों को बधाई और शुभकानाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ संभावनाओं वाला प्रदेश है। प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। इसी क्रम में 28 जिलों की टापर्स 30 बेटियां भी प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं। बेटा और बेटियों की लिए IBC24 परिवार धन की कमी नहीं होने देगा। कभी भी धन की कमी इस कार्य में आड़े नहीं आएगा। सभी टापर्स को नसीहत देते हुए कहा कि सभी मेधावी बच्चे मेहतन से सफलता हासिल करें। अपने सपनों को साकार करें। प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से अनुरोध करते हुए कहा कि वो इस तरह के कार्यों में अपना कीमती समय प्रदान करें। ये हमारे लिए बड़ी बात होगी।
बता दें कि प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार 7 जुलाई को जीई रोड रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन केपिटल में रायपुर संभाग की 6 टापर्स बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और राजेंद्र गोयल मौजूद रहे। वहीं ब्लू लाइन पाइप्स एंड ट्यूब्स के निदेशक मनोज गोयल और इंडियन ऑयल रायपुर के मंडल खुदरा बिक्री प्रमुख अमित कुमार भी मौजूद रहे।
बता दें कि इस वर्ष प्रदेश के 28 जिलों से 30 बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। खास बात है कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का आयोजन 2016 से नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संभाग टॉपर बेटे और जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित किया जाता है।

Facebook



