#IBC24Jansamvad : कमलनाथ को चीढ़ थी ग्वालियर से, क्योंकि यहां की जनता ने उन्हें वोट नहीं दिया: लोकेंद्र पाराशर
#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है।
ग्वालियर : #IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। तीसरे सेशन की शुरूआत हो गई है।
#IBC24Jansamvad : इस सेशन में IBC24 के मंच पर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अशोक सिंह मौजूद हैं। IBC24 के एंकर राहुल सौमित्र उनसे सवाल कर रहे हैं। दोनों नेता एक दूसरे को घेरते हुए जवाब दे रहे हैं।
#IBC24Jansamvad : विकास कार्य धीरे होने के जिम्मेदार तो आप भी है। तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ 15 महीने में एक बार भी ग्वालियर नहीं आए। कमलनाथ को ग्वालियर से चिढ़ थी। ऐसा इसलिए क्योंकी ग्वालियर ने उन्हें एक भी वोट नहीं दिया। ग्वालियर ने एक युवक को अपना नेता चुना लेकिन उनके साथ गलत हुआ।

Facebook



