#IBC24Jansamvad : ग्वालियर चंबल अंचल में आपने कृषि के क्षेत्र में आपने क्या खास काम किया? …नरेंद्र तोमर ने दिया ऐसा जवाब
मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने IBC24 के मंच में शिरकत की:#IBC24Jansamvad Union Agriculture Minister Narendra Tomar
IBC24Jansamvad
#IBC24Jansamvad : मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब सातवें सेशन की शुरूआत हो गई है।
#IBC24Jansamvad : सातवें सेशन में मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने IBC24 के मंच में शिरकत की। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हमारे सीनियर असिस्टेंट एडिटर हितेश व्यास प्रश्न पूछ रहे हैं।
ग्वालियर चंबल अंचल में आपने कृषि के क्षेत्र में आपने क्या खास काम किया?
#IBC24Jansamvad : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से जब पूछा गया कि ग्वालियर चंबल अंचल में आपने कृषि के क्षेत्र में आपने क्या खास काम किया तो उन्होंने कहा कि कृषि ग्वालियर में काफी उन्नत अवस्था में है। हमारे इस अंचल में सरसों की खेती दिनोंदिन प्रगति कर रही है और साथ ही साथ गेहूं बड़ी मात्रा में उत्पादित हो रहा है। एक समय था जब केंद्रीय पूल में एमपी से गेंहू लिया जाए इसकी गिनती में ही प्रदेश नहीं था और आज हम हरियाणा और पंजाब की बराबरी पर हम खड़े हुए है। मुरैना में इजराइल और इंडिया की सहायता है हमने एक्सीलेंस सेंटर बनाया है। जिसका काम है कि बागवानी के क्षेत्र में इस क्षेत्र को आगें बढ़ाया जाए।

Facebook



