#IBC24Jansamvad : IBC24 के मंच पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया तीखा जवाब, हमने सरकार नहीं गिराई..आप अपने घर को संभाल नहीं पाए..राजनीति करने आए हैं कोई..
#IBC24Jansamvad : IBC24 के मंच पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया तीखा जवाब! MP Home Minister Narottam Mishra reached
#IBC24Jansamvad
ग्वालियर। #IBC24Jansamvad मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में आईबीसी 24 का खास कार्यक्रम #IBC24Jansamvad कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस सहित कई पार्टियों के अलग-अलग नेता शिरकत कर रहे हैं। #IBC24Jansamvad कार्यक्रम के जरिए हम मध्यप्रदेश के नेताओं से जनता से जुड़े सवाल पूछ रहे हैं। अब छटवें सेशन की शुरूआत हो गई है। शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं।
#IBC24Jansamvad छटवें सेशन में शिवराज सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हमारे साथ जुड़ गए हैं। एंकर राहुल सौमित्र और आकांक्षा पांडे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछ रहे हैं। सरकार गिरने की बात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने सरकार नहीं गिराई आप अपने घर को संभाल नहीं पाए। राजनीति करने आए हैं कोई।

Facebook



