आईआईटी दिल्ली अपना परिसर अबू धाबी में स्थापित करेगी, प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुआ एमओयू |

आईआईटी दिल्ली अपना परिसर अबू धाबी में स्थापित करेगी, प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुआ एमओयू

आईआईटी दिल्ली अपना परिसर अबू धाबी में स्थापित करेगी, प्रधानमंत्री की मौजूदगी में हुआ एमओयू

Modified Date: July 15, 2023 / 04:41 pm IST
Published Date: July 15, 2023 4:41 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली का परिसर अबू धाबी में स्थापित किया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शिक्षा मंत्रालय और अबू धाबी के शिक्षा एवं ज्ञान विभाग के साथ इस उद्देश्य से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अबू धाबी पहुंचे। उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ आईआईटी दिल्ली का अबू धाबी परिसर पारस्परिक समृद्धि और वैश्विक भलाई के लिए ज्ञान की ताकत का लाभ उठाने का खाका तैयार करेगा।’’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर से भारतीय शिक्षा के अंतरराष्ट्रीयकरण का एक नया अध्याय शुरू होगा।

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, आईआईटी दिल्ली के अबू धाबी परिसर में जनवरी 2024 से स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और अगले साल सितंबर से स्नातक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जायेगी।

इसके तहत अकादिमक कार्यक्रम, पाठ्यक्रम आदि आईआईटी दिल्ली द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। डिग्री आईआईटी दिल्ली प्रदान करेगी।

मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों का इससे काफी लाभ होगा।

हाल में आईआईटी मद्रास ने जंजीबार-तंजानिया में अपना परिसर स्थापित करने की घोषणा की थी। यह देश से बाहर स्थापित होने वाला किसी आईआईटी का पहला परिसर होगा।

भाषा दीपक

दीपक माधव

माधव

लेखक के बारे में