#IBC24Jansamwad: ‘बलरामपुर में बच्चादानी का ऑपरेशन के लिए 500 रुपए भी नहीं लगते, जबकि रायपुर में 25000 लगते हैं’ बृहस्पत ने किया दावा
#IBC24Jansamwad जनसंवाद कार्यक्रम के छटवे सेशन में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं।
#IBC24Jansamwad: सरगुजा। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़–मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के भी के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad: इसी बीच एक बार फिर IBC24 का छत्तीसगढ़ के सरगुजा में जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।
#IBC24Jansamwad: आज के छटवे सेशन में सरगुजिया संवाद हुआ। इस सेशन में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह, लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, अंबिकापुर से पूर्व महापौर प्रबोध मिंज और बलरामपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने सवालों के जबाव दिए।
#IBC24Jansamwad: जनसंवाद कार्यक्रम के छटवे सेशन में रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान बृहस्पत ने दावा करते हुए कहा कि बलरामपुर में बच्चादानी का ऑपरेशन के लिए 500 रुपए भी नहीं लगते, जबकि रायपुर में 25000 लगते हैं।
दिग्गज नेताओं ने जनता से जुड़े सवालों का क्या जवाब दिया देखें लाइव वीडियो…

Facebook



