शह मात The Big Debate: ‘संगठन सृजन’ की रेस..टैलेंट क्यों खोज रही कांग्रेस? क्या कांग्रेस में प्रतिभाओं का अकाल पड़ गया है?
MP News: 'संगठन सृजन' की रेस..टैलेंट क्यों खोज रही कांग्रेस? क्या कांग्रेस में प्रतिभाओं का अकाल पड़ गया है?
MP News | Photo Credit: IBC24
- कांग्रेस ने टैलेंट हंट के जरिए संगठन से जुड़ने का नया तरीका अपनाया
- बीजेपी ने इसे कांग्रेस की संगठनात्मक कमजोरी बताया
- चुनावी गतिविधियों से प्रतिभाओं को दूर रखने का कांग्रेस का निर्णय चर्चा का विषय बना
भोपाल: MP News अक्सर आपने कांग्रेस-बीजेपी के बीच सियासी मुद्दों को लेकर भिड़ंत देखी होगी, लेकिन अब एमपी में कांग्रेस के टैलेंट हंट को लेकर जुबानी जंग छिड़ी है। दरअसल, एमपी कांग्रेस – प्रदेश और जिलों में लेखन, गायन, मंच संचालन करने वालों और नारे लिखने वालों की तलाश में है, उन्हें संगठन से जोड़ रहे है। इसके लिए बकायदे आधिकारिक सूचना भी जारी कर दी गई है, लेकिन लेटर में चुनाव से दूर रखने का जिक्र भी किया है। कांग्रेस दावा कर रही है कि- इसके सहारे वो बीजेपी सरकार की घेराबंदी करेगी।
MP Congress News कांग्रेस जहां टैलेंट हंट को बड़े सियासी हथियार के तौर पर देख रही है, तो बीजेपी ने आरोप लगाया कि- कांग्रेस का संगठन पूरी तरह खत्म हो गया है। अब वो कम्युनिष्टों की तर्ज पर चल रही है।
कुलमिलाकर कांग्रेस के टैलेंट हंट को लेकर एमपी में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सियासी शमशीरें खिंच गई हैं, लेकिन सवाल ये है कि- क्या कांग्रेस के पास इतनी बौद्धिक दरिद्रता है कि- उसे संगठन चलाने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं? सवाल ये कि प्रेस विज्ञप्ति के जरिए टैलेंट सर्च करने से क्या कांग्रेस की विचारधारा से लोग जुड़ पाएंगे? और सवाल ये भी कि- कांग्रेस लोगों को अपने विचार से तो जोड़ना चाहती है, लेकिन उन्हें चुनाव से क्यों दूर रख रही है?
इन्हें भी पढ़े:-
- GST on Petrol and Diesel Latest News: GST के दायरे में आएगा पेट्रोल-डीजल? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर सकती हैं आम जनता को राहत देने वाला ऐलान, पेट्रोलियम मंत्री ने भी दिए संकेत
- Bhopal Child Shooting Case: राजधानी से आया सनसनीखेज़ मामला, 12 साल के बच्चे की सर में गोली लगने से मौत, बालकनी में इस हाल में मिला बच्चा, जिसने देखा दंग रह गए
- RTE Admission Kaise Hota Hai: बिना एक रुपया दिए प्राइवेट स्कूल में पढ़ेगा आपका बच्चा! क्या है RTE?.. कैसे करें आवेदन?.. सब एक क्लिक में पढ़ें

Facebook


