IND Vs PAK Asia Cup 2023 : महामुकाबले से पहले प्लेइंग-11 का ऐलान, जानें किसे मिला टीम में मौका

IND Vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर (शनिवार) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है।

IND Vs PAK Asia Cup 2023 : महामुकाबले से पहले प्लेइंग-11 का ऐलान, जानें किसे मिला टीम में मौका

India Vs Pakistan Match Schedule| Champions Trophy 2025

Modified Date: September 1, 2023 / 08:29 pm IST
Published Date: September 1, 2023 8:29 pm IST

नई दिल्ली : IND Vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर (शनिवार) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दिया है, जिसने नेपाल के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत दिलाई थी।

यह भी पढ़ें : Most Popular CM of India : सीएम भूपेश बघेल देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री, 59.1 प्रतिशत लोगों ने सराहा उनके काम को 

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

IND Vs PAK Asia Cup 2023 : बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।

 ⁠

इस महामुकाबले की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की। रोहित कहते हैं, ‘सभी छह गेंदबाज काफी अच्छे हैं। उन्होंने इसे विश्व क्रिकेट में साबित किया है, खासकर शमी, सिराज और बुमराह। बुमराह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। वह आयरलैंड में अच्छे दिखे। शमी और सिराज हमारे लिए अच्छा काम कर रहे।’

रोहित ने बताया, ‘यह कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है। एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है। फिटनेस टेस्ट और कैम्प बेंगलुरु में हो चुका है। हमें चुनौतियों का सामना करना होगा और देखना होगा कि हम क्या हासिल कर सकते हैं।’

यह भी पढ़ें : Vipreet Rajyoga 2023: मंगल का कन्या राशि में गोचर से बना विपरीत राजयोग, 18 सितंबर तक इन राशियों को होगा अपार धन लाभ 

भारतीय टीम की प्लेइंग-11 आएगी सामने

IND Vs PAK Asia Cup 2023 : भारतीय टीम के प्लेइंग-11 का पता टॉस के समय ही हो पाएगा। वैसे इस बात की संभावना है कि भारत तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों, दो ऑलराउंडर, एक स्पिनर और पांच बल्लेबाजों के साथ उतरेगा। प्लेइंग-11 में सूर्यकुमार यादव के शामिल होने की संभावना नहीं दिख रही है। वहीं शार्दुल ठाकुर पर मोहम्मद सिराज को तवज्जो दी जा सकती है।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें : Commercial LPG New Price: छत्तीसगढ़ में भी घटे कॉमर्शियल LPG के दाम.. जाने क्या है सभी जिलों में बड़े सिलेंडर का नया दाम..

भारतीय टीम का स्क्वॉड

IND Vs PAK Asia Cup 2023 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.