Independence Day 2022 Hindi : Special Quotes, Shayari, Best Wishes, for Army
Independence Day 2022: Special Quotes, Shayari, Best Wishes... : स्वतंत्रता दिवस 2022: स्पेशल कोट्स, शायरी, बेस्ट शुभकामनाएं,,,
Independence Day 2022 Hindi : स्वतंत्रता दिवस 2022 स्पेशल। हम ही देश की आन-बान-शान है, हम ही देश की पहचान है, हमसे ही हमारा हिंदुस्तान है । कुछ ही दिनों में आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस आने वाला है। इस दिन हमारे सैनिक भाइयों ने बलिदान देकर हमें बचाया, हमें आजादी दिलाई। हर साल 15 अगस्त को पूरे देशभर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा पर्व है इस दिन को हम सिर्फ इसलिए याद नहीं करते की इस दिन हमारे प्यार भारत को आज़ादी मिली बल्कि इसलिए भी याद करते है जिन लोगो ने देश को आज़ाद करने में अपनी जान तक देदी उन्हें मान सम्मान दे सके।
Independence day wishes hindi 2022
01 – सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है
जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं!!
02 – नफरत बुरी है, न पालो इसे, दिलो मे खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है सभालो इसे,
मिल कर रहे हम ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
03 – अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
जय हिन्द,,, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
04 – हो समर्पित वतन पे ललन चाहिए,
भगत, आज़ाद जैसे रतन चाहिए।
मृत्यु के बाद यदि जन्म फिर से मिले,
तो भारत ही मुझको वतन चाहिए।
05 – “कुछ नशा तिंरगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभुमि की शान का है,
फहरा देगे ये तिरंगा हर जगह,
ये नशा हिंदुस्तान के सम्मान का है!”
06 – मेरे देश के वीर जवानों तुम हो तो ये हिन्दुस्तान है,
तेरी क़ुरबानी पे जो रोटी सेंके उनका जीना हराम है,
मिटटी का है कर्ज उतारा तुमसे कहा है शौर्य कही,
तू बलिदानी तू ही कर्मठ तू ही देश की आन है,,,
Independence day quotes hindi 2022
07 – चैन ओ अमन का देश है मेरा,
इस देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे में मत बांटो,
इसे शान ए तिरंगा रहने दो।
08 – कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!
09 – ना पूछो ज़माने से, क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम हिंदुस्तानी हैं,,,
सभी हिंदुस्तानियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
10 – तिरंगा देश की शान है
हर भारतीय का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है
जय हिन्द। जय भारत।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,,,
Independence day quotes for Army 2022
11 – तलवारों पे सर वार दिये
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जा के कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है…
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,,,
12 – “हम इस देश के नाज है,
बुलंद हमारी आवाज है,
आजाद देश के नागरिक हैं,
हिन्दुस्तान हमारी जान हैं!”
13 – देख इस तिरंगे को लहराता, लहराई भारत की शान है,
कभी न झुके तिरंगा, यही भारत के मस्तक का मान है,,
14 – इस मिटटी में लिया जमन है तुमने, इस मिटटी के अगर तुम भक्त नहीं।
ना पिया दूध तुमने अपनी माता का, पिता का तुममे बहता रक्त नहीं,,,
15 – मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक ज़िंदा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
जब मरुं तो तिरंगा कफ़न चाहिये,,,
16 – चलो फिर से खुद को जागते हैं
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं
सुनहरा रंग है शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं,,
17 – चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे
देश भक्तों के खून की वो धारा याद कर लें,,,
Independence day special wishes 2022
18 – यह दिन है अभिमान का, है माता के मान का
नहीं जाएगा रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का,,,
19 – वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए
वो ज़ज़्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए
रखते हैं हम वो हौसले भी, जो मर मिटे अपने वतन के लिए,,,
20 – जिसका ताज हिमालय है
जहां बहती गंगा है
जहां अनेकता में एकता है..
‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है
जहां का मज़हब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है…

Facebook



