World Cup 2023 IND vs PAK : आज होगा महामुकाबला..! पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेंगे रोहित के महारथी, फिर दिखेगा कोहली का ‘विराट’ स्वरूप

India and Pakistan match will be held today in Ahmedabad: भारत-पाकिस्तान का मैच आज यानि शनिवार, 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

World Cup 2023 IND vs PAK : आज होगा महामुकाबला..! पाकिस्तान को धूल चटाने उतरेंगे रोहित के महारथी, फिर दिखेगा कोहली का ‘विराट’ स्वरूप

India and Pakistan match will be held today in Ahmedabad

Modified Date: October 14, 2023 / 08:31 am IST
Published Date: October 14, 2023 6:58 am IST

India and Pakistan match will be held today in Ahmedabad : अहमदाबाद। भारत पाकिस्तान मैच जिस दिन भी होता है वह दिन किसी त्योहार से कम नहीं होता है। दोनों देश ही नहीं अन्य देश के नागरिक भी इस मैच का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। इस दिन मैच नहीं बल्कि महामुकाबला होता है। भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सिर्फ इन दो देशों के लोग नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्स को रहता है। उसमें भी भारत-पाकिस्तान का मैच वर्ल्ड कप में हो, फिर तो बात कुछ और ही होती है। इस बार के वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच आज यानि शनिवार, 14 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

read more : MP Congress List Big Update : कुछ घंटों बाद आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची, आज भी दिल्ली में होगा मंथन, जानें लिस्ट में किन उम्मीदवारों के रहेंगे नाम 

बता दें कि जब आमने-सामने के मैचों की बात आती है, तो पाकिस्तान ने एकदिवसीय और टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ ज्यादा मैच जीते हैं। वहीं टी20 प्रारूप में भारत का पलड़ा भारी रहा है। क्रिकेट इतिहास में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ढेर सारे रिकॉर्ड्स बनाए हैं। इसी कड़ी में जानते हैं भारतीय टीम के कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जिसे पाकिस्तान के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है।

 ⁠

 

पहले होगी ओपनिंग सेरेमनी

बता दें कि आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को होने वाले इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले एक सेरेमनी होगी। इस दौरान लीजेंड सिंगर शंकर महादेवन के अलावा अरिजीत सिंह और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करेंगे। इतना ही नहीं इस मैच में सुपरस्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर होंगे। इस मैच के लिए टीम इंडिया पूरी तरह तैयार है। हालांकि इस मैच में डेंगू की वजह से शुभमन गिल नहीं खेलेंगे।

 

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

 

पाकिस्तानी टीम

अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, आगा सलमान, फखर जमां, उस्मा मीर, मोहम्मद वसीम जूनियर।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years