भारतीय बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के बॉलर्स को जमकर लूटा, 94 गेंदों में श्रेयस अय्यर ने ठोके 128 रन
भारतीय बल्लेबाजों ने नीदरलैंड के बॉलर्स को जमकर लूटा, 94 गेंदों में श्रेयस अय्यर ने ठोके 128 रन! World Cup 2023
नई दिल्ली। World Cup 2023 टीम इंडिया ने आज फैंस को दिवाली का बड़ा गिफ्ट दिया है। नीदरलैंड को वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम लीग मैच में 160 रनों से हरा दिया है। वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की सेना ने लगातार 9 मैच जीतकर लीग दौर का अंत किया है। इस जीत के साथ भारत ने पॉइंट्स टेबल में 18 अंक के साथ शीर्ष पर खत्म किया। अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में कोई भी टीम भारत को हरा नहीं पाई है।
World Cup 2023 पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 13 गेंद शेष रहते 47.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 250 रन ही बना सकी। 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
Read More: पटाखा दुकानों में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक, 12 लोग बुरी तरह से जख्मी
मोहम्मद सिराज ने दूसरे ही ओवर में बरेसी को 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। कोलिन एकरमन ने 32 गेंद में 35 रन बनाए। कुलदीप यादव ने कोलिन और मैक्स की साझेदारी को तोड़ा। मैक्स को रविंद्र जडेजा ने 30 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। विराट कोहली ने स्कॉट एडवर्ड्स को आउट किया। बुमराह ने लीडे को पवेलियन भेजा।साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट को सिराज ने आउट किया। बीक को कुलदीप ने पवेलियन भेजा। रोहित ने तेजा को आउट करके नीदरलैंड की पारी का अंत किया।
Read More: शराब दुकान में 2 गार्ड की हत्या, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
410 रनों का स्कोर बनाया
अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी। अय्यर का यह चौथा वनडे शतक और वर्ल्ड कप में पहली शतकीय पारी है। वह तब क्रीज पर उतरे जब गिल और रोहित ने पहले विकेट के लिये 71 गेंद में 100 रन बना लिए थे और भारत बड़ा स्कोर बनाने की ओर बढ़ रहा था। इस 28 साल के दायें हाथ के बल्लेबाज ने अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई और उन्हें राहुल के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। अय्यर की बल्लेबाजी का सबसे बड़ा आकर्षण उनका जोखिम से बचना रहा। वह स्पिन को आमतौर पर अच्छी तरह खेलते हैं, लेकिन बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ उनकी कमजोरी दिखती है जिसे उनके स्ट्राइक रेट से बखूबी देखा जा सकता है।

Facebook



