CLOSED

IND vs PAK Live Score: गिल-अभिषेक ने दुबई में मचाया धमाल, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

IND vs PAK Live Score: गिल-अभिषेक ने दुबई में मचाया धमाल, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

IND vs PAK Live Score: गिल-अभिषेक ने दुबई में मचाया धमाल, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
Modified Date: September 22, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: September 21, 2025 9:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • एशिया कप में भारत की बड़ी जीत
  • भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया
  • अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

नई दिल्ली: India vs Pakistan Asia cup 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मुकाबला में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 को टारगेट दिया। जिसके बाद 171 रनों को पीछा करते हुए भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया।

India vs Pakistan Asia cup 2025 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बाद सूर्य कुमार यादव ने बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन की पारी खेली।

आपको बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका लगा। फखर जमां 9 गेंद में 15 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। सईम 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। अयूब और फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 72 रन की साझेदारी हुई। हुसैन तलत (10) को कुलदीप ने आउट किया। फरहान 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। सलमान आगा ने 13 गेंद में 17 और फहीम 8 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।

 ⁠

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।