Karnataka Result 2023: बगावत पड़ी भारी, हार गए जगदीश शेट्टार, BJP उम्मीदवार ने ही दी शिकस्त
Jagadish Shettar lose his seat
Jagadish Shettar lose his seat: बीजेपी से बगावत करना पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार को भारी पड़ा है। जगदीश शेट्टार हुबली धारवाड़ सेंट्रल सीट से चुनाव हार गए हैं। उन्हें बीजेपी के महेश टेंगीनकई ने बड़े अंतर से हराया है। शेट्टार बीजेपी की सरकार में मुख्यमंत्री रह चुके हैं लेकिन इस बार टिकट न मिलने से नाराज होकर पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस ने उन्हें उसी हुबली धारवाड़ सीट से प्रत्याशी बनाया था, जहां वे बीजेपी के टिकट पर विधायक थे।
UP Nikay Chunav Result: यूपी निकाय चुनाव में BJP का जलवा, 17 मेयर सीट में 16 पर भाजपा की जबरदस्त बढ़त
Jagadish Shettar lose his seat: दिलचस्प बात ये है कि लिंगायत समुदाय के बड़े नेता कहे जाने वाले शेट्टार को उनके ही शिष्य के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। शेट्टार को हराने वाले बीजेपी के महेश टेंगीकनई चुनाव प्रचार के दौरान खुद को उनका चेला बताते रहे हैं।

Facebook



