बढ़ती ठंड को देख बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, अब सोमवार से खुलेंगे स्कूल

Jaipur School Winter Holidays extended 2023 जयपुर में 7 जनवरी तक बढ़ाई गई स्कूलों की सर्दी की छुट्टियां: जयपुर डीएम ने जारी किया आदेश

बढ़ती ठंड को देख बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टी, अब सोमवार से खुलेंगे स्कूल

Jaipur School Winter Holidays 2023

Modified Date: January 5, 2023 / 02:31 pm IST
Published Date: January 5, 2023 1:51 pm IST

Jaipur School Winter Holidays extended 2023: जयपुर। देशभर में ठंड और शीतलहर का अटैक एक बार फिर से शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। वहीं भीषण ठंड के चलते देश के कई राज्यों में स्कूलों ने ठंड की छुट्टियां कर दी है। सर्दी को देखते हुए छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है।

Jaipur School Winter Holidays extended 2023: राजस्थान के जयपुर में कड़ाके की ठंड के चलते स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 7 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। अब स्कूल सोमवार को खुलेंगे। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले स्कूलों में 25 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक सर्दी की छुट्टियां घोषित की गई थी। यह आदेश जयपुर जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा। शिक्षकों और परीक्षाओं का समय पहले की तरह ही रहेगा। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अलवर जिले में भी स्कूलों में 6 जनवरी और 7 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...