Gwalior Assembly Elections: चुनावी सभा के दौरान भावुक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, वृद्ध महिला को लगाया गले से, वीडियो ने जीता सबका दिल
Jyotiraditya Scindia emotional video: चुनावी सभा के दौरान भावुक हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, वृद्ध महिला को लगाया गले से
ग्वालियर। Jyotiraditya Scindia emotional video मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे नेता और प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार पर पूरी ताकत झोक दी है। इसी बीच आज उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आम सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनका भावुक चेहरा देखने को मिला।
Jyotiraditya Scindia emotional video दरअसल, ग्वालियर के ‘महाराज’ की पहचान रखने वाले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने सहज अंदाज के चलते इस छवि से बाहर निकल रहे हैं। राजसी ठाट-बाट, रुतबा छोड़ सहज नेता के रूप में खुद को स्थापित करने में जुटे सिंधिया का नया अंदाज सामने आया।
जहां चुनावी सभा के दौरान वह सिंधिया ने मंच से उतरकर भीड़ में खड़ी महिला को न सिर्फ गले लगाया, बल्कि उनसे आर्शीवाद लेकर कुर्सी पर बैठाया। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के चुनावी दौरे पर है। हर रोज उनकी चुनावी सभा हो रही है, इसी कड़ी में देर रात ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह के लिए वह चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला को खड़ी देकर वह.. उठे ओर गले लाकर, उसको कुर्सी पर बैठाला।

Facebook



