‘गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर वोट डालने जाएं’,कांग्रेस प्रमुख का बड़ा बयान
DK shivkumar on PM modi कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने श्री केनकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करने के बाद वोट डाला
DK shivkumar on PM modi
DK shivkumar on PM modi: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। 224 सीटों से 2614 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। कर्नाटक के सभी जिलों में पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही वोटिंग बूथ पर पहुंच मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने डाला वोट
DK shivkumar on PM modi: वोट डालने से पहले कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने श्री केनकेरम्मा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। अपने मत का प्रयोग करने के बाद डीके शिवकुमार ने कहा कि आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे। वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे।
आज मतदाताओं के पास एक बड़ा अवसर है और वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे। वे एक प्रगतिशील, वैश्विक और विकसित कर्नाटक के लिए मतदान करेंगे। मुझे यकीन है कि वे बदलाव के लिए मतदान करेंगे और कांग्रेस को 141 सीटें देंगे: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार, रामनगर#KarnatakaElections pic.twitter.com/qQoYJhUWYw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
सिलेंडर का दाम देख करें वोट
DK shivkumar on PM modi: इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं। इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें।
#WATCH पिछली बार मोदी जी ने सभी मतदाताओं से कहा था कि वोट डालने से पहले आप अपना गैस सिलेंडर देखें, नमस्कार करें और फिर जाएं। इस बार मैं भी कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री के अनुरोध और सलाह के अनुसार गैस सिलेंडर की कीमत देखकर ही वोट करें: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार,… pic.twitter.com/eDs2u3GR5O
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
अब तक की सबसे खराब वित्तमंत्री निर्मला
DK shivkumar on PM modi: आगे उन्होंने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पर जुबानी हमला बोला है। शिवकुमार ने कहा कि निर्मला सीतारमण इस राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, पहले उन्हें राज्य की मदद करने दें। एक बार भी उन्होंने राज्य की मदद नहीं की और उनके कार्यकाल में सभी लोग भुखमरी में हैं, मुझे लगता है कि वे अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री हैं।
#WATCH निर्मला सीतारमण इस राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, पहले उन्हें राज्य की मदद करने दें। एक बार भी उन्होंने राज्य की मदद नहीं की और उनके कार्यकाल में सभी लोग भुखमरी में हैं, मुझे लगता है कि वे अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री हैं: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार,… pic.twitter.com/HFNMvksz74
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2023
ये भी पढ़ें- चोरों के हौंसले बुलंद, सिद्धेश्वरी मंदिर से चुरा कर ले गए कुष्मांडा माता की मूर्ति, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: वर्तमान सीएम बसवराज बोम्मई ने किया मताधिकार का प्रयोग, शिग्गांव में डाला वोट

Facebook



