Aids Awareness Day पर जानें क्या होता है एड्स, कौन था वो पहला मरीज जिसमे हुई इस बीमारी की पुष्टि

on AIDS Awareness Day, who was the first patient in whom this dangerous disease was confirme : घायल चिंपाजी का खून से फैली ये बीमारी

Aids Awareness Day पर जानें क्या होता है एड्स, कौन था वो पहला मरीज जिसमे हुई इस बीमारी की पुष्टि

World AIDS Day 2024 | Photo Credit : File

Modified Date: February 6, 2023 / 08:53 pm IST
Published Date: February 6, 2023 8:52 pm IST

Who was the first patient of AIDS: WHO के मुताबिक एड्स (AIDS- Acquired Immune Deficiency Syndrome) ह्यूमन इम्मुनो डेफिशियेंसी वायरस (HIV- Human Immuno Deficiency Virus) के संक्रमण की वजह से होने वाली बीमारी है । एचआईवी वायरस शरीर में मौजूद CD4 सफेद रक्त कोशिकाओं को नष्ट करता है। जब ये सफेद रक्त कोशिकाएं 500-1600 प्रति क्यूबिक मिलीमीटर से 200 प्रति क्यूबिक मिलीमीटर या उससे नीचे पहुंच जाती हैं, तो एड्स बनता है. यह वायरस इन्फेक्टेड ब्लड, सीमन और वजाइनल फ्लुइड्स आदि के कॉन्टैक्ट में आने से ट्रांसमिट होता है। इस बीमारी को लेकर कई सारी भ्रांतियां फैली हुई हैं. इसीलिए एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने और उन लोगों को याद करने के लिए, जिनकी इस रोग से मृत्यु हुई है, 1 दिसंबर को ‘वर्ल्ड एड्स डे’ के रूप में मनाया जाता है ।

यह भी पढ़े :: SAGES Vacancy 2023: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में निकली बंपर भर्ती, 11 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरा डिटेल

एड्स के प्रति जागरूकता है बहुत जरुरी

 ⁠

साल 1988 से यह दिन लोगों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता रहा है। कई जागरूकता अभियानों की मदद से ही पूरा संसार इस खतरनाक बीमारी के बारे में जान सका। आज कल पुरुष और महिला दोनों ही इस बीमारी का शिकार हो रहे है। लेकिन क्या कोई ये जनता है ये है क्या की ये बीमारी कहा से आई।

यह भी पढ़े : अडाणी समूह गिरवी शेयर छुड़ाने के लिये 111.4 करोड़ डॉलर का समय-पूर्व भुगतान करेगा

घायल चिंपाजी का खून से फैली ये बीमारी

ऐसा माना जाता है कि एचआईवी एड्स सबसे पहले कॉन्गो में 1920 के आसपास एक चिंपांजी की वजह से हुआ। बताया जाता है कि कैमरून के जंगलों में एक घायल चिंपांजी ने एक शिकारी को खरोंचा और काट खाया था। इससे शिकारी के शरीर पर भी गहरे जख्म हो गए। इसी दौरान घायल चिंपाजी का खून शिकारी के शरीर में जा मिला और इससे एचआईवी का इंफेक्शन फैल गया।

यह भी पढ़े : तुर्किये, सीरिया में भीषण भूकंप में 640 लोगों की मौत

अमेरिका के लॉस एंजिलिस पांच पुरुषों में यह वायरस पाया गया

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट कुछ और ही कहती है। इसके अनुसार ये वायरस समलैंगिक युवकों के कारण फैला। आज से करीब 38 साल पहले 1981 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के लॉस एंजिलिस पांच पुरुषों में यह वायरस पाया गया। ये पांचों समलैंगिक थे।

यह भी पढ़े :: Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी धरती, गिर गई कई इमारतें, 19 लोगों की मौत, 700 से ज्यादा घायल

एड्स और ‘पेशेंट जीरो’

Who was the first patient of AIDS: पहला मामला ‘गैटन दुगास’ नामक व्यक्ति में मिला। गैटन पेशे से एक कैनेडियन फ्लाइट अटेंडेंट था। माना जाता है कि उसने अमेरिका के कई लोगों को संक्रमित करने के लिए जानबूझकर संबंध बनाए थे। इसी कारण उसे ‘पेशेंट जीरो’ का नाम दिया गया था। अमेरिका में जब इस बीमारी का पहली बार पता चला, तब से शुरुआती करीब आठ सालों तक 92 फीसदी एचआईवी मरीज पुरुष ही होते थे। धीरे-धीरे महिला मरीजों की संख्या बढ़ती गई।

 


लेखक के बारे में