#IBC24MindSummit: ‘गांधी परिवार का जितना हाथ होना चाहिए उतना नहीं’ इसी बयान के बाद आप डिप्टी सीएम बन गए, कैसे? जानिए टीएस सिंहदेव ने क्या कहा

#IBC24MindSummit: 'गांधी परिवार का जितना हाथ होना चाहिए उतना नहीं' इसी बयान के बाद आप डिप्टी सीएम बन गए, कैसे? जानिए टीएस सिंहदेव ने क्या कहा

#IBC24MindSummit: ‘गांधी परिवार का जितना हाथ होना चाहिए उतना नहीं’ इसी बयान के बाद आप डिप्टी सीएम बन गए, कैसे? जानिए टीएस सिंहदेव ने क्या कहा

#IBC24MindSummit

Modified Date: September 30, 2023 / 03:34 pm IST
Published Date: September 30, 2023 3:34 pm IST

रायपुर। #IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार ​​फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव भी शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है। भाजपा चीफ जहाँ भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जवाब दे रहे है तो बदली हुई सरकार के कामकाज पर भी चर्चा आकर रहे है।

Read More: #IBC24MindSummit : ‘केंद्र सरकार ने कभी छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव नहीं किया’ आपके इस बयान के क्या मायने हैं? 

#IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार ​​फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव शामिल हुए है। इस दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने IBC24 से सीधा संवाद किया।

 ⁠

Read More: #IBC24MindSummit : ‘केंद्र सरकार ने कभी छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव नहीं किया’ टीएस सिंहदेव ने खुद बताया क्यों कही पीएम मोदी के सामने ये बात 

‘गांधी परिवार का जितना हाथ होना चाहिए उतना नहीं’

IBC24 से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने इस सवाल के जवाब पर कहा कि कद और पद तो मैं मनता नहीं। इज्जत सम्मान ये नहीं जा सकती। सामने वाले के मन में जैसे भावना होती है वैसे ही होता है। जब सीएम का निर्णय हुआ। भूपेश जी सीएम के लिए तय हुए। पुनिया हम सबको सोनिया गांधी के यहां ले गए। मैडम के यहां हम सब गए। वहां पर जब बात आई तो छत्तीसगढ़ में कोई डिप्टी सीएम नहीं। बीच में जब ये बात आई थी। वीडियो में देखें उन्होंने और क्या कहा

देखें वीडियो


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।