Jiah Khan Birth Anniversary : प्यार ने बर्बाद कर दिया इस अभिनेत्री का करियर, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत

Jiah Khan Birth Anniversary : प्यार ने बर्बाद कर दिया इस अभिनेत्री का करियर, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत :Love ruined the career of this

Jiah Khan Birth Anniversary : प्यार ने बर्बाद कर दिया इस अभिनेत्री का करियर, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत
Modified Date: February 19, 2023 / 05:08 pm IST
Published Date: February 19, 2023 5:08 pm IST

मुंबई । Jiah Khan Birth Anniversary  बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान आज भले ही हमारे बीच मौजूद ना हो लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस को एंटरटेन करती रहती है। जिया खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत अमिताभ बच्चन की फिल्म निशब्द से की। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया।इसके बाद आमिर खान के साथ गजनी और हाउसफुल में उन्होंने अक्षय कुमार के अपोजिट किरदार निभाया। इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करना सपना होता है लेकिन जिया के सपने तो हरदिन पूरे हो रहे थे। और फिर 3 जून को 2013 को जिया खान का शव उनके घर पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया। झूलती लाश पर लटकते सपने छन्न से टूट गए। सिर्फ 25 साल की जिया के होठों पर मौत की पपड़ी जम चुकी थी। मरने से पहले जिया ने आखिरी बार सूरज से बात की थी। पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार किया और 23 दिन तक जेल में रहने के बाद सूरज को जमानत मिली। सालों बीत गए लेकिन मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी।

Dongargarh News: एक बार फिर बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन के समय में हुआ बदलाव, अब इतने बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे दर्शनार्थी

 

 ⁠

who killed jiah khan   ऐसा दावा किया जाता है कि इस बातचीत के कुछ घंटे बाद ही जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जांच करवाना चाहती थी। सीबीआई ने कहा कि मुंबई पुलिस को मिला तीन पन्नों का पत्र जिया ने लिखा था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर सूरज से ‘करीबी संबंध, शारीरिक दुर्व्यवहार और मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न’ के बारे में लिखा था जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़ रही है।अक्तूबर 2013 में जिया की मां राबिया खान ने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिसके बाद सीबीआई जांच की इजाजत दे दी गई थी।

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज 


लेखक के बारे में