Paris Olympics 2024: टूट गया करोड़ों भारतीयों का दिल, हैट्रिक पूरी करने से चूकी मनु भाकर, अंतिम समय में एक गलती पड़ी भारी

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker: टूट गया करोड़ों भारतीयों का दिल, हैट्रिक पूरी करने से चूकी मनु भाकर, अंतिम समय में एक गलती पड़ी भारी

Paris Olympics 2024: टूट गया करोड़ों भारतीयों का दिल, हैट्रिक पूरी करने से चूकी मनु भाकर, अंतिम समय में एक गलती पड़ी भारी

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker

Modified Date: August 3, 2024 / 02:15 pm IST
Published Date: August 3, 2024 2:15 pm IST

नई दिल्ली: Paris Olympics 2024 Manu Bhaker भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक खेलों की 25 मीटर महिला स्पोर्ट्स पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में शनिवार को यहां चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गयी। 22 साल मनु ने आठ महिलाओं के फाइनल में 28 का स्कोर किया और इस खेलों में पदकों की हैट्रिक पूरी करने से चूक गईं। वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं।

Read More: Kolkata Airport Video: तालाब बना रनवे… भारी बारिश के कारणहवाई अड्डे पर भरा पानी, रद्द की गई उड़ानें 

Paris Olympics 2024 Manu Bhaker इससे पहले उन्होंने गुरुवार को प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। मनु भाकर ने व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने के बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर मिश्रित टीम वर्ग में भी कांस्य पदक जीता। वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं।

 ⁠

Read More: Balrampur News: खतरे में भविष्य! उफनती नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे, पुलिया की मांग अब तक नहीं हुई पूरी, देखें वीडियो 

अंतिम समय में एक गलती पड़ी भारी

आपको बता दें कि मनु भाकर ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी एक चूक उनपर भारी पड़ गई। मनु भाकर को शूट-ऑफ टाई-ब्रेकर के बाद चौथे स्थान पर रहते हुए एलिमिनेशन का सामना करना पड़ा। इस राउंड में मनु भाकर को 5 शॉट लगाने थे। मनु भाकर इन 5 में से महज 3 शॉट ही लक्ष्य पर लगा सकीं और उनका स्कोर 10.2 रहा। जबकि, उनको चौथे स्थान पर एलिमिनेट करने वाली वेरोनिका ने 4 शॉट लक्ष्य पर मारे। इससे मनु भाकर का सपना चकनाचूर हो गया और वह महज 1 शॉट से अपना तीसरा मेडल नहीं जीत सकीं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।