MLA Chintamani Maharaj video: विधायक चिंतामणि महाराज ने जारी किया वीडियो, कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कही ये बात

MLA Chintamani Maharaj released video: चिंतामणि महाराज ने कहा कि काम करने वाले का कभी शिकायत नहीं करना चाहिए यह अच्छी बात नहीं है उन्होंने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो कई जगह से बात यह भी आ रही कि वे चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे

MLA Chintamani Maharaj video: विधायक चिंतामणि महाराज ने जारी किया वीडियो, कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कही ये बात
Modified Date: August 30, 2023 / 08:11 pm IST
Published Date: August 30, 2023 8:09 pm IST

रिपोर्ट— अरुण सोनी

MLA Chintamani Maharaj released video : बलरामपुर । बलरामपुर जिले के सामरी क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस में टिकट वितरण योग्य उम्मीदवार को किए जाने की मांग की है। वीडियो में उन्होंने अपना ही जिक्र करते हुए कहा कि बेहतर काम करने के बावजूद उनका विरोध संगठन के द्वारा किया जा रहा है जो गलत है।

पिछले दिनों बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के समक्ष कांग्रेसियों ने अपना दर्द बयां किया था और मंच से ही डिप्टी सीएम ने काफी कुछ कह दिया था, यह विवाद अभी थमा ही नहीं था कि संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने आज एक वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस में योग्य उम्मीदवार को टिकट दिए जाने की मांग की है। चिंतामणि महाराज ने कहा कि काम करने वाले का कभी शिकायत नहीं करना चाहिए यह अच्छी बात नहीं है उन्होंने कहा कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिलता है तो कई जगह से बात यह भी आ रही कि वे चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे उन्होंने वीडियो में यह भी कहा है कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को टिकट वितरण करना चाहिए।

 ⁠

बता देंं कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे, यहां राजपुर में उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद स्थानीय मंडी प्रांगण उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उनके मन की बात जानी। सत्ता और संगठन के बीच चल रही दूरी का गुस्सा यहां देखने को मिला और कार्यकर्ताओं ने एक मंच से आगामी विधानसभा चुनाव में नए प्रत्याशी की डिमांड कर दी।

read more: India China Latest News : चीन द्वारा बनाई जा रही सुरंग पर TS सिंहदेव का बयान, PM मोदी के लिए कही ये बात

read more:  Super Blue Moon 2023: ‘सुपर ब्लू मून’ से जगमगा उठा आसमान, यहां देखें मनमोहक वीडियो 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com