नगर निगम ने जारी की बड़े बकायादारों की सूची, 110 बड़े बकायादारों पर सवा सौ करोड़ से अधिक का टैक्स बकाया
रायपुर नगर निगम ने बड़े बकायादारों की सूची जारी की है, जारी सूची के अनुसार 110 बड़े बकायादारों पर करीब सवा सौ करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स बकाया है। निगम के सबसे बड़े बकायादारों में कई सरकारी एजेंसियां भी शामिल हैं।
रायपुर । रायपुर नगर निगम ने बड़े बकायादारों की सूची जारी की है, जारी सूची के अनुसार 110 बड़े बकायादारों पर करीब सवा सौ करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स बकाया है। निगम के सबसे बड़े बकायादारों में कई सरकारी एजेंसियां भी शामिल हैं।
read more: एमएसएमई मंत्री ने कहा, चीन में कारखाने बंद होने की वजह से पैदा हुए अवसरों का लाभ उठाएं उद्यमी
सूची के अनुसार RDA पर निगम का 93 करोड़ रुपए बकाया है, वहीं हाउसिंग बोर्ड का निगम पर 30 करोड़ रुपए टैक्स बकाया है। इसके अलावा जिला अस्पताल पर 52 लाख रूपए का बिल बकाया है। प्रयास हास्टल पर निगम का 64 लाख रुपए टैक्स शेष है।
read more: वायरस से मौतों की संख्या ‘विषादपूर्ण है क्योंकि इसे टाला जा सकता था : एंजेला मर्केल
इनके अलावा बड़े बकायादारों में RK और सिटी मॉल, KPS स्कूल, कई होटलों के नाम भी शामिल हैं।

Facebook



