Betul News: मतदाता जागरूकता के लिए नगरपालिका ने की अनोखी पहल, व्यापारी बंधु और आमजनों को राखी बांध लिया मतदान करने का वचन

Betul News: मतदाता जागरूकता के लिए नगरपालिका ने की अनोखी पहल, व्यापारी बंधु और आमजनों को राखी बांध लिया मतदान करने का वचन

Betul News: मतदाता जागरूकता के लिए नगरपालिका ने की अनोखी पहल, व्यापारी बंधु और आमजनों को राखी बांध लिया मतदान करने का वचन

unique initiative for voter awareness

Modified Date: August 28, 2023 / 11:19 am IST
Published Date: August 28, 2023 11:10 am IST

नंदकिशोर पवार, बैतुल:

unique initiative for voter awareness निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरूकता करने को लेकर मिले आदेश के बाद बैतूल नगर पालिका प्रशासन के निर्देश पर बैतूल नगर पालिका ने मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए स्व सहायता समूह की महिला आगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला पार्षद के साथ मिलकर व्यापारी बंधु और आम जन को राखी बांध कर उनका गुड से मुंह मीठा करके स्वयं के मतदान करने और अपने परिजनों के साथ-साथ आस पड़ोस के लोगों से भी मतदान करने का वचन लिया जा रहा है।

Read More: Amethi Youth Congress President : ‘हम मोदी को ही वोट देंगे’ इतना सुनते ही बौखलाए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष, युवक की पत्नी के साथ की ऐसी हरकत

 ⁠

unique initiative for voter awareness जिला प्रशासन की पहल पर स्वीप गतिविधि के तहत सतप्रतिशत मतदान करवाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है इस कार्य में स्व  सहायता समूह की महिलाए,पार्षद बहने आगनवाड़ी कार्यकर्ता ये सभी सुपारी भाईयों के पास जाकर उन्हें राखी बांधकर गुड़ से उनका मुंह मीठा करवाकर उनसे ये वचन ले रही है कि वो स्वयं मतदान करेंगे और दूसरो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। यह हमारा एक प्रयास है जिससे जन जागरूकता बढ़ेगी। आज पांच से सात हजार लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला प्रशासन के इस नवाचार से लोग अचंबित है और इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में