नानी की ये फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, टीजर देखकर खुद को रोक नहीं पाओगे…
नानी की ये फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, टीजर देखकर खुद को रोक नहीं पाओगे : Nani's film will make you think, you will not be able to stop yourself after seeing the teaser...
मुंबई । नेचुरल स्टार नानी इन दिनों अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म दसरा को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म को 80 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ बनाया जा रहा है। बीते दिनों फिल्म का टीजर और दूसरा गाना रिलीज किया गया था जिसे साउथ स्टेट में काफी ज्यादा पसंद किया गया लेकिन poor marketing की वजह से फिल्म के प्रति हिंदी बेल्ट में कुछ खास उत्सुकता देखने को नहीं मिल रही है।
फिल्म को 30 मार्च को हिंदी के साथ साउथ के चारों भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में नानी के आपोजिट कीर्ति सुरेश नजर आ रही है। दोनों स्टार की जोड़ी को साउथ के साथ साथ हिंदी सर्किट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। दसरा का क्लैश हिंदी मार्केट में अजय देवगन की फिल्म भोला से होने वाली है। ऐसे में नानी की फिल्म को हिंदी में हिट का टैग लेने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ सकता है। यदि मेकर्स नानी और कीर्ति सुरेश के जरिए हिंदी बेल्ट में इसका तगड़ा प्रमोशन करे तो बात कुछ बन सकती है।

Facebook



