Gaurav Samagam 2023
रायपुर : Gaurav Samagam 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के होटल बेबीलोन इन्टरनेशनल में आयोजित ‘गौरव समागम 2023, अर्बन प्राइड अवार्डस’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगरीय निकायों के महापौरों और अध्यक्षों के लिए आयोजित इस एक दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए उत्कृष्ट करने वाले नगरीय निकायों के सम्मान समारोह में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
Gaurav Samagam 2023 : इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल कार्यक्रम में नगर निगमों के महापौरों, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के अध्यक्षों से सीधा संवाद किया और विभागीय योजनाओं के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया। सीएम बघेल ने कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की 4 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित वीडियो और विभागीय उपलब्धियों पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल भारत सरकार द्वारा डंडियन अर्बन हाउसिंग कान्क्लेव राजकोट में घोषित छत्तीसगढ़ के तीन हितग्राहियों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : स्टार खिलाड़ी दोस्त की वाइफ के साथ कर रहे थे ऐसा काम, गलती से वीडियो हो गया लीक, फिर…
Gaurav Samagam 2023 : वहीं इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। इन घोषणाओं में मुख्य रूप से निकायों के लिए 1 हजार करोड़ रुपए, रायपुर निगम के लिए 100 करोड़ रुपए, बिलासपुर निगम के लिए 50 करोड़ रुपए और दुर्ग निगम के लिए 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की।
सीएम भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में रायपुर,भिलाई, बिलासपुर में शहरी महिला आजीविका केंद्र खोलने, रायपुर और भिलाई में सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर सुविधा सहित BPO, भिलाई में सेंट्रल लाइब्रेरी कम रीडिंग जोन, शहरों के सभी मुख्य बाजारों में CCTV, निगमों में बनेंगे स्मार्ट हेल्थ कियोस्क,निकायों में अर्बन कॉटेज व सर्विस इंडस्ट्रीज पार्क खोलने जैसी महत्वपूर्ण घोषणाएं की।