Pakistan-Afghanistan War: पाकिस्तान-अफगानिस्तान ने किया युद्धविराम का ऐलान, कतर में हुआ बड़ा फैसला, खुफिया प्रमुखों की मौजूदगी में हुआ समझौता
Pakistan-Afghanistan War: पाकिस्तान-अफगानिस्तान ने किया युद्धविराम का ऐलान, कतर में हुआ बड़ा फैसला, खुफिया प्रमुखों की मौजूदगी में हुआ समझौता
Pakistan-Afghanistan War/Image Source: IBC24
- पाकिस्तान-अफगानिस्तान युद्धविराम पर सहमत
- युद्धविराम पर कतर में लिया गया फैसला
- तुर्की की मध्यस्थता में युद्धविराम पर लिया फैसला
दोहा: Pakistan-Afghanistan War: पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने हालिया सीमा संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से तत्काल युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की है। यह ऐतिहासिक फैसला कतर की राजधानी दोहा में हुई उच्चस्तरीय वार्ता के दौरान लिया गया जिसमें तुर्की ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई।
कतर के विदेश मंत्रालय ने रविवार तड़के एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच दोहा में रचनात्मक चर्चा हुई जिसके परिणामस्वरूप तत्काल युद्धविराम लागू करने पर सहमति बनी है। साथ ही यह भी तय किया गया है कि आगामी दिनों में और दौर की बैठकें होंगी ताकि युद्धविराम को स्थायी और प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। यह वार्ता ऐसे समय पर हुई जब पाक-अफगान सीमा पर एक सप्ताह से जारी खूनी संघर्ष ने गंभीर रूप ले लिया था।
Pakistan-Afghanistan War: इस संघर्ष में दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। यह संघर्ष 2021 में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद सबसे बड़ा सैन्य टकराव माना जा रहा है। दोहा में आयोजित वार्ता में अफगानिस्तान की ओर से रक्षा मंत्री मुल्ला मुहम्मद याक़ूब और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के प्रमुख शामिल रहे। दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया जो तालिबान प्रतिनिधियों के साथ सीधे संवाद में शामिल रहे।
यह भी पढ़ें

Facebook



