ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तानी टीम की नौटंकी! बिरयानी नहीं मिली तो होटल में खाने किया मना, ऑनलाइन मंगवाए बिरयानी-कबाब और शाही टुकड़े
पाकिस्तानी टीम की नौटंकी! बिरयानी नहीं मिली तो होटल में खाने किया मना, ऑनलाइन मंगवाए बिरयानी-कबाब और शाही टुकड़े
नई दिल्ली। Pakistani team becomes victim of trolling वर्ल्ड कप का 31वां मुकाबला आज कोलकता में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। पाकिस्तानी टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद ही निराशाजनक रहा। लगातार पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। पिछली चार मैचों में पाकिस्तान की टीम को करारी हार झेलनी पड़ी है।
Pakistani team becomes victim of trolling हांलकि पाकिस्तानी टीम की फिल्डिंग साधारण रही है। इसका असर खिलाड़ियों के फिट नहीं होना माना जा रहा है। दरअसल, टूर्नामेंट के शुरुआत में हैदराबाद की वर्ल्ड फेमस बिरियानी के बाद अब पाकिस्तानी टीम ने कोलकाता के फेमस रेस्तरां जम जम की बिरयानी, कबाब और चाप का लुत्फ उठाया है।
मैच के शुरू होने से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने होटल में उपलब्ध डिनर नहीं किया, क्योंकि उनके मेन्यू में बिरयानी नहीं थी। इस वजह से पाकिस्तानी टीम ने एक ऐप के द्वारा बाहर से ऑर्डर करके खाना मंगवाया और फिर खाया। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने कोलकाता में चाप, फिरनी, कबाब, शाही टुकड़ा और बिरयानी ऑर्डर करके मंगवाया और खाया। खाने की ये सभी चीज शरीर को अनफिट करती है, लेकिन पाकिस्तानी टीम को फिटनेस का शायद ज्यादा ख्याल नहीं है। हालांकि, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में आई इस ख़बर की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है, इसलिए यह एक अफवाह भी हो सकती है।

Facebook



