Pendra Local Holiday: जिले में 10 फरवरी को स्थानीय अवकाश घोषित, कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जारी किया आदेश
Pendra Local Holiday: जिले में 10 फरवरी को स्थानीय अवकाश घोषित, कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जारी किया आदेश
Pendra Local Holiday
पेंड्रा। Pendra Local Holiday: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 10 फरवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिले की कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने जारी आदेश में जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। दरअसल 10 फरवरी जिले का स्थापना दिवस है जिसको पिछले 4 सालों से अरपा महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। जिसमें हर साल अवकाश घोषित किया जाता है पर इस बार जिले के 3 अवकाशों में इस बार 10 फरवरी को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब पूर्व में घोषित 2 सितंबर को पोला अवकाश निरस्त करते हुए 10 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है।
Pendra Local Holiday: हालांकि 10 फरवरी को शनिवार होने के कारण शासकीय कार्यालय में तो अवकाश पहले से ही था पर स्थानीय अवकाश नहीं होने के कारण स्कूल और कॉलेज इत्यादि दूसरे संस्थान खुले रहते जिसे बाद में संज्ञान आने पर अब कलेक्टर ने 10 फरवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। अब जिले के स्कूल कॉलेज भी उस दिन बंद रहेंगे।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



