पंजाब के लोगो को मिलेगी फ्री बिजली , इस महीने से उठा सकेंगे लाभ

People of Punjab will get free electricity, will be able to avail benefits from this month

पंजाब के लोगो को मिलेगी फ्री बिजली , इस महीने से उठा सकेंगे लाभ

bhagwant mann

Modified Date: November 29, 2022 / 01:39 pm IST
Published Date: July 2, 2022 6:15 pm IST

(free electricity)पंजाब :पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने  सरकार में आने के बाद 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा पूरा कर दिया है। 1 जुलाई से पंजाब में हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा पूरा किया है । साथ में पंजाब की जनता के लिए बड़ा एलान किया है  कि 31 दिसंबर 2021 से पहले बकाया हुआ सभी का बिजली बिल माफ किया जाएगा ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

यह भी पढ़े:जन्मदिन पर अखिलेश का तोहफा, टॉपर्स को बांटे लैपटॉप

(free electricity) उन्होनें ये भी कहा की हर वर्ग के लोगो के लिए बिजली बिल का किलोवाट माफ करने का वादा किया है । इसके लिए काम भी  चल रहे है और  जल्द ही इस प्रकिया को पूरा कर लोगो को  सुविधा दी जाएगी । वित्त मंत्री हरपाल सिंह ने कहा  था कि पंजाब के हर घर में 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। इस बात की घोषण वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य का बजट पेश करते हुए कही थी ।

 ⁠


लेखक के बारे में