PM Modi Visit at CG: ‘3 दिसंबर को आपको मिल जाएगी मुक्ति’ पीएम मोदी ने जनता को बताया क्या है प्लान
PM Modi Visit at CG: '3 दिसंबर को आपका मिल जाएगी मुक्ति', पीएम मोदी ने कही ये बात! PM Modi Visit at CG
रायपुर। PM Modi Visit at CG प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है। तो दूसरी ओर मतदाओं को साधने के लिए राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा है। वे आज दुर्ग में आम सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया और छत्तीसगढ़ को भाजपा ही सवारेंगी।
PM Modi Visit at CG उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र के आगे कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा भी है। कांग्रेस की प्राथमिकता भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरियां भराना। कांग्रेस की प्राथमिकता है अपने नेताओं के चहेतो को नौकरियां बाटना। आपके बच्चों को नौकरियों से बाहर करना। पीएसी घोटाले में कांग्रेस ने यहीं तो किया।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने आपके बच्चों को बाहर कर दिया और अपने बच्चों को भर्ती किया। आप यहां सरकारी दफ्तरों में जाते हैं तो एक ही बात बोलता है 30 टका कका आपका काम पक्का। कांग्रेस की हर घोषणा में 30 टके का खेल पक्का है। पीएम मोदी ने जनता से कहा कि मझपर भरोसा करो, 3 दिसंबर को आपको मुक्ति मिल जाएगी, क्योंकि भाजपा की सरकार बन रही है। उन्होंने आगे कहा कि गरीबों की चिंता करना मैं अपना धर्म मानता हूं।

Facebook



