Vande Bharat: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान देकर घिरे पृथ्वीराज चव्हाण, नहीं मांगी माफी तो बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Prithviraj Chavan: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बयान देकर घिरे पृथ्वीराज चव्हाण, नहीं मांगी माफी तो बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Vande Bharat: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बयान देकर घिरे पृथ्वीराज चव्हाण, नहीं मांगी माफी तो बीजेपी ने दिया करारा जवाब

Prithviraj Chavan

Modified Date: December 17, 2025 / 11:53 pm IST
Published Date: December 17, 2025 11:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की
  • पृथ्वीराज चौहान ने वायुसेना के ठप होने का दावा किया
  • बीजेपी ने बयान को सेना का अपमान बताते हुए माफी की मांग की

नई दिल्ली: Prithviraj Chavan ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी और भारतीय सेना के प्रिसाइज एक्शन पर पूरे देश को गर्व है। दुनिया इसके एक नहीं कई-कई सुबूत देख चुकी है। यहां तक की पाकिस्तान में बैठे आतंकी और पाक सेना भी ऑपरेशन सिंदूर में उन्हे पहुंचे नुकसान पर मातमपुर्सी कर चुकी है। बावजूद इसके रह-रह कर कुछ कांग्रेसी नेता इस पर सवाल उठाकर खुद की और अपनी पार्टी की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा करने वालों की लिस्ट में ताजा नाम है- महाराष्ट्र के पूर्व CM पृथ्वीराज चव्हाण का।

Prithviraj Chavan कांग्रेस के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चौहान का यही वो बयान है। जिसने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर पर शांत पड़ी सियासत को फिर से हवा दे दी। पृथ्वीराज चौहान सेना की हार की ही बात नहीं कर रहे बल्कि वायुसेना के पूरी तरह ठप होने का दावा तक कर रहे है।

पृथ्वीराज चौहान के इस बयान पर बीजेपी ने करारा पलटवार किया और इसे सेना के अपमान बताकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। जब इस पर विवाद बढ़ा और माफी की मांग की गई तो पृथ्वीराज चौहान अपने बयान पर कायम रहे और माफी से साफ इंकार कर दिया।

 ⁠

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने देखा कि किस तरह भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। आतंकियों के जनाजे उठे। पाक सेना के अफसर उसमें शामिल हुए। वहीं पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ब्रम्होस मिसाइल ने जमकर कहर बरपाया। दूसरी तरफ भारत से ऐसी कोई खबर या तस्वीर सामने नहीं आई। पृथ्वीराज चौहान का ये बयान उन्हें ही कटघरे में खड़ा नहीं कर रहा बल्कि कांग्रेस की परेशानी भी बढ़ा रहा है।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।