UP Lekhpal Vacancy Latest Update: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, 8 हजार पदों पर यहां निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, 8 हजार पदों पर यहां निकली वैकेंसी, UP Lekhpal Vacancy Latest Update: Govt has Issued New Order Regarding Vacancy

UP Lekhpal Vacancy Latest Update: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी, 8 हजार पदों पर यहां निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

UP Lekhpal Vacancy Latest Update. Image Source- IBC24 Customized

Modified Date: December 17, 2025 / 07:45 pm IST
Published Date: December 17, 2025 7:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • UPSSSC ने लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया
  • आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक
  • सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

लखनऊ UP Lekhpal Vacancy Latest Update यूपी लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के 7,994 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 29 दिसंबर 2025 से 28 जनवरी 2026 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 28 जनवरी 2026 तय की गई है, जबकि आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2026 होगी।

योग्यता और आयु सीमा

 UP Lekhpal Vacancy Latest Update इस भर्ती के तहत कुल 7,994 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 4,165 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1,446 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 150 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1,441 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 796 पद आरक्षित हैं। वहीं कुल पदों में से 1,592 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। लेखपाल पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट (12वीं) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने पीईटी 2025 परीक्षा में भाग लिया हो। आयु सीमा के अनुसार अभ्यर्थी की उम्र 1 जुलाई 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

 ⁠

परीक्षा में इनसे पूछे जाएंगे प्रश्न

भाग एक में इतिहास, भारतीय संविधान, अर्थव्यवस्था, भूगोल, ग्राम्य समाज, समसामयिक घटनाएं, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, डाटा इंटरप्रिटेशन और सामान्य हिंदी, भाग दो में कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी और भाग तीन में उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान से प्रश्न आएंगे।

यूपी लेखपाल भर्ती 2025: इन स्टेप्स के जरिए करें आवेदन

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर “All Notifications/Advertisements” सेक्शन में जाकर UP Lekhpal Recruitment 2025 का चयन करें।
  • Apply Online” पर क्लिक करें और अपना PET Score Registration Number या मोबाइल OTP से लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सावधानीपूर्वक भरें
  • मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें (जैसे फोटो, हस्ताक्षर आदि)।
  • आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम (Debit/Credit Card, Net Banking, UPI) से जमा करें।
  • सभी विवरणों की जांच करने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।