Viral Video: ट्रेवलर ऊंचाई से खाई में गिरने लगी, मची चीख-पुकार… यात्री लगातार कूदते रहे, फिर जो कुछ भी हुआ… वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर
Viral Video: ट्रेवलर ऊंचाई से खाई में गिरने लगी, मची चीख-पुकार... यात्री लगातार कूदते रहे, फिर जो कुछ भी हुआ... वीडियो में कैद हुआ खौफनाक मंजर
Viral Video/Image Source: IBC24
- हिमाचल में खौफनाक हादसा
- खाई में गिरने से बची ट्रेवलर
- खौफनाक वीडियो वायरल
हिमाचल: Viral Video: डलहौजी में एक ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते समय अचानक पीछे की ओर चलने लगी और गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दौरान ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे और कई लोग नीचे गिर गए।
ट्रेवलर ऊंचाई पर बैक होते-होते फिसला (Dalhousie Viral Video)
यह घटना जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी में हुई। जानकारी के अनुसार, गाड़ी को पंजपुला के पास पार्क किया गया था। जैसे ही चालक वाहन से नीचे उतरा, गाड़ी अचानक पीछे सरकने लगी। पर्यटकों का कहना है कि वाहन की हैंड ब्रेक सही तरीके से नहीं लगी थी। यदि गाड़ी पेड़ से नहीं रुकती, तो खाई में गिरने से बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था।
Viral Video: इस पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के समय कई पर्यटक गाड़ी से नीचे गिर गए लेकिन आसपास मौजूद लोग उनकी चीख-पुकार सुनकर तुरंत मदद के लिए वहां पहुंचे।
हिमाचल प्रदेश –
डलहौजी में टेंपो ट्रेवलर ऊंचाई पर चढ़ते हुए अचानक पीछे की तरफ जाने लगा। गाड़ी के पिछले टायर खाई में चले गए। गनीमत रही कि एक पेड़ से टकराकर वो रुक गई। इधर, बैक होती ट्रेवलर से यात्री लगातार कूदते रहे, गिरते रहे। pic.twitter.com/vPuTRBHIgA— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 17, 2025
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में इतने शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने का आदेश, इस वजह से कलेक्टर ने लिया निर्णय, प्रधानपाठक पर भी गिरी गाज
- फ्लैट की आठवीं मंजिल में ये काम कर रहा था युवक, बालकनी का नजारा देख दंग रह गए लोग, वीडियो आया सामने
- हनुमान जी के चरणों में लियोनेल मेसी ने टेका माथा, देवी-देवताओं की पूजा की, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारत के लिए कह दी ये बड़ी बात

Facebook



