Priyanka Gandhi Road Show Pics: राजधानी की तंग गलियों में जब प्रियंका को देखने उमड़ा जनसैलाब.. कहा शुक्रिया रायपुर.. देखें तस्वीर
प्रियंका गांधी ने अपने इस रोड शो को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है 'आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में विशाल रोड शो में हिस्सा लिया।
Priyanka Gandhi Road Show Pics
रायपुर : कांग्रेस ने आज प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी। मंगलवार को राजधानी का शाम कांग्रेस के नाम रहा। यहाँ एआईसीसी महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने रोड शो किया। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज और रायपुर के चारों विधानसभा के उम्म्मीदवार प्रियंका गाँधी के साथ उनके विशेष वाहन में सवार रहे और रायपुर की जनता का अभिवादन किया।
किया Tweet
प्रियंका गांधी ने अपने इस रोड शो को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है ‘आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में विशाल रोड शो में हिस्सा लिया। चारों तरफ से बरस रहा लोगों का स्नेह और आशीर्वाद पाकर अत्यंत खुशी हुई। इस प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद रायपुर’
आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में विशाल रोडशो में हिस्सा लिया।
चारों तरफ से बरस रहा लोगों का स्नेह और आशीर्वाद पाकर अत्यंत खुशी हुई।
इस प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद रायपुर।#छत्तीसगढ़_में_फिर_से_कांग्रेस pic.twitter.com/XG3LKbpurR
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 14, 2023

Facebook



