Rahul Gandhi said CM Yogi is a thug: दिल्ली में सोमवार को हुई सामाजिक संगठनों की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा साथ ही सीएम आदित्यनाथ योगी को आड़े हाथ लेते हुए उन्हें ठग बताया है। दरअसल मीटिंग में यूपी के वर्तमान हालातों पर सवाल किए गए थे, जिसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा- कोई भी धर्म उत्तर प्रदेश में हिंसा को बढ़ावा नहीं दे रहा है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते। सिर्फ भगवा पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं हो जाता।
Rahul Gandhi said CM Yogi is a thug: राहुल यहीं नहीं रुके आगे उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि लेकिन आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं, बल्कि सामान्य से ठग हैं। भाजपा उत्तर प्रदेश में अधर्म फैला रही है। ‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता तो वह जो करते हैं वो नहीं करते। वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं। वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं’
Rahul Gandhi said CM Yogi is a thug: जब राहुल से पूछा गया ‘यूपी में धर्म की आंधी पर आप क्या सोचते हैं?’ इसके जवाब में राहुल ने कहा- उत्तर प्रदेश में धर्म की आंधी नहीं है। मैंने इस्लाम पढ़ा, ईसाई धर्म पढ़ा, बौद्ध धर्म पढ़ा, हिंदू धर्म जानता हूं। कोई भी धर्म नफरत फैलाने को नहीं कहता है। जैसे ही कोई तपस्या करना बंद कर देता है, वह भ्रम की स्थिति में चला जाता है। कांग्रेस तपस्वियों की पार्टी है, भाजपा और संघ इसके उलट चलती हैं। भारत जोड़ो यात्रा पहला और छोटा कदम है। आगे हम ऐसी और भी कोशिशें करेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए पहले जमकर पी शराब…
7 hours agoअंबिकापुर: बाघ ने 2 लोगों को उतारा मौत के घाट,…
8 hours agoसमर सिंह और उसके भाई ने कराई आकांक्षा दुबे की…
9 hours ago‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का…
10 hours ago