CG Vidhasabha Chunav 2023: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, JCCJ में शामिल हुए पूर्व विधायक, पार्टी पर लगाए ये आरोप
Rajendra Kumar Rai resigned from BJP: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, JCCJ में शामिल हुए पूर्व विधायक, पार्टी पर लगाया ये आरोप
Rajendra Kumar Rai resigned from BJP
बालोद। Rajendra Kumar Rai resigned from BJP छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए जब से कांग्रेस और बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। तब से कई नेताओं नाराजगी देखने को मिल रही है। अब नेता दूसरे पार्टियों का रूख बदल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी बड़ा झटका लगा है। बालोद जिले के गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है और अब दूसरी बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल हो गए हैं।
Rajendra Kumar Rai resigned from BJP आपको बता दें कि पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार ने बीजेपी पर इस्तीफा देने के बाद आदिवासी नेता की उपेक्षा का आरोप लगाया है और अपना इस्तीफा पत्र प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को सौंपा दिया है।
पूर्व विधायक राजेंद्र राय राजपरिवार के वंशज हैं। उन्होंने वर्ष 2011 में डीएसपी के पद से इस्तीफा दिया। उन्होंने 2013 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। उन्होंने 72,720 वोट हासिल किए थे और भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र साहू को 21 हजार 280 वोट के अंतर से हराया था। इसके बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी JCCJ बनाई, तो वे इसमें शामिल हो गए।

Facebook



