MP Vidhan Sabha Chunav 2023: टिकट नहीं मिलने से फूट-फूटकर रोने लगे विधायक जी, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: टिकट नहीं मिलने से फूट फूटकर रोने लगे विधायक जी, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप
छतरपुर। MP Vidhan Sabha Chunav 2023 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। मध्यप्रदेश में लगभग कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने उम्मीवारों जारी कर दी है। जिसमें कई नए चेहरे को शामिल किया गया है। जिसके बाद अब नेताओं में बागवत देखने को मिल रहा है। कई नेताओं में टिकट नहीं मिलने से नाराजगी देखने को मिल रही है। इसी बीच छतरपुर जिले के चंदला सीट पर बीजेपी ने विधायक राजेश प्रजापति की टिकट कटने के बाद वह फूट फूटकर रोने लगे। साथ ही उनके समर्थकों ने वी डी शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगाए।
Read More: आज बन रहा इन राशि वालों का शुभ संयोग, मिलेगा भाग्य का पूरा साथ, चमक जाएगी तकदीर…
MP Vidhan Sabha Chunav 2023 दरअसल, 2018 में बीजेपी के टिकट पर विधायक बने विधायक राजेश प्रजापति की टिकट इसबार काटकर दिलीप अहिरवार को टिकट दिया गया है। बीजेपी के विधायक राजेश प्रजापति ने अपने समर्थकों और बीजेपी नेताओ के साथ बैठक की, यह बैठक आलम देवी मंदिर मे बुलाई गई। जहां चंदला के पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह भी शामिल हुए।
बैठक में विधायक की टिकट कटने पर समर्थको ने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही वीडी शर्मा मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। इस बैठक मे चंदला के प्रत्याशी का विरोध करने की बात कही। विधायक की टिकट कटने के बाद उन्होने बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा पर गंभीर आरोप भी लगाये। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जुआं, सट्टा खिलाने वाले को टिकट दिया है, मेरे पिता ने पाटीँ के बारे मे बोला था, वह दूसरी पाटीँ मे कोई भी कुछ भी बोल सकता, मै किससे रोकूं।

Facebook



