एक हिट के लिए तरस रहे रणवीर सिंह, क्या रॉकी और रानी की प्रेम कहानी उनके डूबते करियर को बचा पाएगी …
एक हिट के लिए तरस रहे रणवीर सिंह :Ranveer Singh yearning for a hit, will Rocky and Rani's love story save his sinking career...
मुंबई । एक्टर रणवीर सिंह किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते है। उनके पास अपकमिंग फिल्मों की लाइन लगी हुई है लेकिन एक्टर का करियर फिलहाल तो बॉक्स ऑफिस के लिहाज से ठीक नहीं चल रहा है। रणवीर सिंह की लास्ट तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस में सुपर फ्लॉप रही है। ऐसे में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से उन्हें काफी ज्यादा उम्मींदे है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर कल आने वाला है।
यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस में गदर मचा रही कार्तिक आर्यन की नई फिल्म, जानिए ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने कितनी कमाई कर ली…
रणवीर सिंह की लास्ट हिट फिल्म गली बॉय थी जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस बीच वे सूर्यवंशी फिल्म का हिस्सा रहे लेकिन वो अक्षय कुमार की फिल्म थी। गली बॉय के बाद रणवीर 83, जयेशभाई जोरदार और सर्कस जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए। ये तीनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही है। ऐसे में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए वे कमबैक करने का प्रयास करेंगे।
हालांकि इस फिल्म के पास हिट का टैग लेने का प्रेशर ज्यादा रहेगा। 2 हफ्तों के भीतर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को अपना बजट रिकवर करके हिट का टैग लेना होगा। क्योंकि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रिलीज ठीक दो हफ्ते बाद गदर 2 और ओएमजी 2 रिलीज होगी। जो इस फिल्म के सारे स्क्रीन ले जाएगी।
यह भी पढ़े : मेरे अंदर बच्चा पल रहा है…! कहते हुए पति पर भड़की एक्ट्रेस इशिता दत्ता, जानें किस बात को लेकर हुआ झगड़ा, वीडियो वायरल
Get ready to enter the world of #RockyAurRaniKiiPremKahaani – TRAILER OUT TOMORROW at 12pm!
A film by Karan Johar in his 25th year anniversary – in cinemas on 28th July. #RRKPK @aapkadharam #JayaBachchan @azmishabana @RanveerOfficial @aliaa08 #KaranJohar @apoorvamehta18… pic.twitter.com/jjRezDTiCu
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 3, 2023

Facebook



