अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में करवाना चाहते हैं एडमिशन? 30 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

अखिल भारतीय सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 08 को आयोजित की जाएगी! sainik school admission 2022-23 last date

अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में करवाना चाहते हैं एडमिशन? 30 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

demo pic sainik school

Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 22, 2022 9:55 am IST

रायपुर: sainik school admission 2022-23 last date अखिल भारतीय सैनिक स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा रविवार, 08 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट इन अथवा एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन पर आनलाईन आवेदन 30 नवम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे।

Read More: ‘मुझे बचाओ-मुझे बचाओ’ कार्यकर्ताओं ने विधायक को रोड पर दौड़ा-दौड़ाकर मारा, वायरल हुआ वीडियो, जानें पूरा मामला 

sainik school admission 2022-23 last date सैनिक स्कूल अम्बिकापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 6 और 9 में दाखिला के लिए देश के 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम पर आधारित आवासीय शिक्षा अंग्रेजी माध्यम में होगी। कैडेटों को सैनिक स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय तटरक्षक अकादमी और अन्य प्रशिक्षण अकादमिक के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। रक्षा मंत्रालय द्वारा एमओडी के माध्यम से प्रमाणित एनजीओ, निजी और राज्य सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 18 नये सैनिक स्कूलों को खोला जाएगा, जिसमें पार्टनरशिप के तहत शिक्षा दी जाएगी। इन स्कूलों को सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा संचालित किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 अंतर्गत नये सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा द्वारा चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 6 में दाखिला दिया जाएगा।

 ⁠

Read More: बड़ा हादसा : बीच सड़क में वाहन पलटी, 5 लोगों की मौत, कई घायल… 

उल्लेखनीय है कि प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी 2023 (रविवार) को आयोजित की जाएगी, जिसमें परीक्षा का मोड ओएमआर शीट पर आधारित होगा। परीक्षा प्रणाली बहुविकल्पीय प्रश्न होगा। परीक्षा केन्द्र सूचना बुलेटिन अनुसार देश के 180 शहरों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2023 की स्थिति में 10 से 12 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में बालिका अभ्यर्थियों को कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। चयनित नये सैनिक स्कूलों में योग्यता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 9 में दाखिला के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 मार्च 2023 की स्थिति में 13 से 15 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

Read More: राजनांदगांव विधानसभा में आज सीएम का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम, आम जनता से करेंगे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात… 

अभ्यर्थी को प्रवेश के समय मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए। सामान्य, ओबीसी (नॉन-क्रीमेलियर), रक्षा, पूर्व सैनिक वर्ग के लिए परीक्षा फीस 650 रूपये, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए परीक्षा फीस 500 रूपये निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवम्बर 2022 को शाम 5 बजे तक किया जाएगा। ऑनलाईन फार्म का भुगतान 30 नवम्बर 2022 को रात्रि 11.50 बजे तक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटनेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जाएगा। स्कीम, परीक्षा माध्यम, परीक्षा का पाठ्यक्रम, चयन के लिए मापदंड, सैनिक स्कूलों और नये सैनिक स्कूलों की सूची, सीट आरक्षण, परीक्षा शहर, महत्वपूर्ण तारीख, परीक्षा के संबंध में नवीन सूचना आदि की जानकारी वेबसाईट एआईएसएसईई डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट एसी डॉट इन में दी जाएगी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"